7 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे रहवासी बोले, बिजली कनेक्शन मिले तो इस नर्क सी जिंदगी से मुक्ति मिलेगी

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पार्श्वनाथ सिटी के रहवासियों द्वारा सतत 7 दिनों से घरेलू बिजली कनेक्शन की मांग के को लेकर कालोनी के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही है। मंगलवार को अजय हरभजनका, मुकेश इंगले, अर्पित सोमानी, मनोज तिवारी, मुकेश भार्गव भूख हड़ताल पर बैठे।

अजय हरभजनका व मनोज तिवारी ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी उज्जैन के अधिकारी नियामक आयोग के सन 2022 में बने अधिनियम से ऊपर अपने नियम बताकर शासन द्वारा जन कल्याण के लिये बने नियमों की धज्जियाँ उडा रहे है। पिछले 10 साल से डेवलपर 150 किलोवाट के अस्थाई कनेक्शन से 300 रहवासियों को सब मीटर से खुली केबल से विद्युत प्रदाय कर रहे हैं। कम वाल्टेज के कारण केबल आए दिन जल जाती है तथा विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे हैं। विद्युत कनेक्शन देने से जहाँ विद्युत् वितरण कंपनी को लाखों में रेवेन्यू प्राप्त होगा। वही रहवासियो को इस नर्क सी जिंदगी से मुक्ति मिलेगी। इसी आशा में कालोनी के पक्ष में निर्णय न होने तक आंदोलन चालू रहेगा। मंगलवार को धरना प्रदर्शन में मनीष शर्मा, राजेश अग्रवाल, मलासिया, अमित शर्मा, वात्सल्य सिसोदिया, वर्षा सिसोदिया, अनिता ठक्कर, विजया श्रीवास्तव, मनोरमा शर्मा, अंजना तिवारी, अंजू ज्ञानी, अपरा विजयवर्गीय, रितु पटेरिया, प्रतीक्षा शर्मा, माधुरी सिसोदिया, भारती डाबी, पुजा हरभजनका, मीना पाटीदार, आशा देशमुख, गरिमा मारोठिया, रेणुका लोहान आदि बडी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।