जैन संत की निर्मम हत्या के विरोध में समग्र जैन समाज का विशाल धरना प्रदर्शन, गुरूवार शाम कैंडल मार्च 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सच्चे साधक जैनाचार्य परम पूज्य आचार्य श्री 108 कामकुमार नन्दीजी मुनिराज की निर्मम हत्या के विरोध में समग्र जैन समाज द्वारा आज 20 जुलाई गुरूवार को शाम 6.45 बजे घंटाघर चौराहे पर विशाल धरना प्रदर्शन के साथ ही केन्डल मार्च निकालकर समस्त साधु संत व जिन धर्म की सुरक्षा की मांग की जाएगी।

मुनिराज की हत्या बहुत ही विभत्स तरीके से हुई है। पहले करंट लगाकर मारा गया फिर इनके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर बोरवेल के छेद में डाले गए। उक्त घटना के विरोध में आज 20 जुलाई को सम्पूर्ण देशभर का जैन समाज आंदोलन कर रहा है। कहीं बंद का आव्हान है कहीं धरने हो रहे है, कहीं आमरण अनशन। उसी कड़ी में उज्जैन जैन समाज के सभी ट्रस्ट मंडल, मंदिर कमेटियां सभी महिला मंडल, युवा संगठन, सभी सोश्यल ग्रुप, महासमिति के सभी पदाधिकारीयों ने समग्र जैन समाज उज्जैन के सभी समाजजन व अन्य धर्मावलम्बियों से भी धरने में उपस्थित होकर अपना नैतिक समर्थन प्रदान करते हुवे इस विभत्स घटना का विरोध करने का निवेदन किया है। धरना प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च में पुरुष वर्ग सफेद अथवा काले वस्त्र एवं महिलाएं केशरिया अथवा काले वस्त्र में शामिल होंगी। समाजजन रैली मे काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।  सकल जैन समाज उज्जैन ने विशाल धरना प्रदर्शन में समग्र जैन समाज से अनुरोध किया है कि हर घर परिवार से प्रत्येक सदस्य अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन व केंडल मार्च में शामिल होकर जैन धर्म व उसके सभी आयतनों की रक्षा में अपना योगदान देवे।