भगवा ध्वज फहराती निकली समर्पण कावड़ यात्रा, भोले के जयकारों से गूंजी अवंतिका नगरी,करीब 10 हजार श्रध्दालु त्रिवेणी से पैदल कावड़ लेकर पहुंचे महाकाल

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) त्रिवेणी से मां शिप्रा नर्मदा का जल कावड़ में लेकर समर्पण कावड़ यात्रा 5 जुलाई को निकली। भगवान शनिदेव का पूजन कर निकली समर्पण कावड़ यात्रा भगवा ध्वज फहराती चली, रास्ते भर बम-बम- भोले के जयकारों से अवंतिका नगरी गूंज उठी। करीब 10 हजार श्रध्दालु पैदल त्रिवेणी से कावड़ लेकर चले और महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक किया। रास्ते भर कई मंचों से कावड़ यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई।

राम भागवत ने बताया कि श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर ईश्वरानंदजी महाराज (श्री उत्तम स्वामीजी) के सानिध्य में त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पर भगवान शनिदेव के पूजन एवं मां शिप्रा, नर्मदा का पूजन कर यात्रा प्रारंभ की। उत्तम स्वामीजी स्वयं कावड़ लेकर चले फिर बग्घी में भक्तों को आशीर्वाद देते हुए महाकाल मंदिर पहुंचे। नानाखेड़ा, टावर चौक, चामुंडा माता मंदिर चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज चौराहा, कंठाल चौराहा, गोपाल मंदिर होते हुए महाकाल मंदिर पहुंची। कावड़ यात्रा में अपेक्षा से अधिक श्रध्दालु शामिल हुए। अधिकतर भक्त सुलगती गर्मी में भी नंगे पांव चल रहे थे। यात्रा में मुख्य रूप से भारतीय गुरु भक्त मंडल के अध्यक्ष तपन भौमिक, ओम जैन, विजय जायसवाल, श्याम बंसल, विशाल राजोरिया, सोनू गेहलोत, ओम खत्री, शैलेंद्र शर्मा, चिंटू सरकार, तुषार पवार, दिनेश सिंह जादौन, प्रकाश शर्मा, सिद्धू भैया एवं समस्त  मंडली मौजूद रहीं।