कालिदास अकादमी में हुआ  रंग बरसे सीजन 6 का आयोजन, रेखा के गीतों पर जमकर लगाए ठुमके

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गैलेक्सी परिवार द्वारा आयोजित रंग बरसे सीजन 6 का आयोजन 18 जून रविवार को पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में किया गया। इस संगीतमय शाम में रेखा के गीतों का रंग जमा। वहीं समारोह के मुख्य आकर्षण जूनियर अमिताभ बच्चन (राजकुमार मुंबई) के आते ही कालिदास अकादमी में गूंज उठा ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह। जूनियर अमिताभ बच्चन को देखकर लोग झूम उठे, इस दौरान उन्होंने रेखा के गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। विशेष आकर्षण बॉलीवुड सिंगर संगीता भावसार औरंगाबाद, वरसाटाईल सिंगर मुंबई से परितोष शुक्ला रहे।

अंजू मनोज सुराना ने बताया कि अतिथि के रूप में मौजूद महापौर मुकेश टटवाल, म.प्र. भाजपा सहकोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, योजना व सूचना प्रोद्योगिकी प्रभारी डॉ. योगेश्वरी राठौर, समाजसेवी डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, सोनू गवते चिंतन क्लब इंदौर द्वारा जूनियर अमिताभ बच्चन को सम्मानित किया गया। समारोह में गैलेक्सी अवार्ड आलोक श्रध्दा शर्मा द्वारा स्व. कमलकिशोर शर्मा पुरस्कार तथा राजेन्द्र पारूल शाह द्वारा स्व. चंदनबेन रमनलाल शाह पुरस्कार प्रदान किये गए। कार्यक्रम में प्रीति दीक्षित उज्जैन, लखन अंबोदिया मुंबई, समीक्षा इंदौर, मिष्ठी एवं महेन्द्र राठौर इंदौर, सीएस राठौर उज्जैन, कवि मयूर शर्मा ऋषिराज, लिटिल डांसिंग स्टार वैदेही पंड्या ने अपनी प्रस्तुति दी। संचालन अंजू सुराना एवं मनोज सुराना ने किया एवं आभार सचिव धर्मेन्द्र जैन ने माना।