किसानों के साथ धोखा होने से किया हंगामा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने किसानों को धोखे में रखकर सरकार तो बना ली लेकिन अब यही किसान कर्ज माफी तो दूर अपनी उपज का दाम पाने के लिए परेशान हो रहे हैं। 5 हेक्टेयर गेहूं उपार्जन का पंजीयन पोर्टल पर मात्र 2 हेक्टेयर ही बता रहा है वहीं किसानों को मैसेज भेजने के बाद भी खरीदी केन्द्र से किसानों को लौटाया जा रहा है। इन सब अनियमितताओं से परेशान होकर उन्हेल रोड़ स्थित ग्राम रूई सोसायटी पर किसानों ने हंगामा कर दिया। यहां किसानों के बुलाने पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं नमामि देवी नर्मदे प्रदेश सहसंयोजक केशरसिंह पटेल मौके पर पहुंचे तो किसानों की दयनीय स्थिति सामने आई। मौके पर ही पहुंचे तहसीलदार से बात की तो उन्होंने कहा कि उपर से पोर्टल में समस्या आ रही है हम वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे।
केशरसिंह पटेल ने बताया कि 25 मार्च से गेहूं खरीदी के लिए मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने समाचार पत्रों के माध्यम से किसानों को अवगत कराया था परंतु आज भी किसानों को खरीदी के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जो प्रदेशभर के किसानों के साथ सरासर धोखा है। भेरूलाल पिता रतनलाल गुर्जर निवासी ग्राम हाथाखेड़ा द्वारा 5 हेक्टेयर गेहूं उपार्जन का पंजीयन कराया था वह पोर्टल पर मात्र 2 हेक्टेयर ही बता रहा है। ऐसे ही चंदरसिंह पिता केशरसिंह आंजना ग्राम मेरमूंडला के द्वारा 5.23 हेक्टयर का पंजीयन कराया था परंतु जब माल के लिए तोलने गए तो 2.97 हेक्टयर ही पोर्टल बता रहा है। केशरसिंह पटेल ने बताया करणसिंह पिता मोतीराम निवासी ग्राम खलाना, जितेन्द्रसिंह पिता भंवरसिंह सहित कई किसानों को मैसेज आया तो वह ट्राली खरीदी केन्द्र पर पहुंचे लेकिन वहां से यह कहकर वापस लौटा दिया कि आपका पंजीयन पोर्टल पर नहीं बताया जा रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों का गेहूं तो खरीद लिया गया परंतु बिल नहीं बनाया जा रहा। ऐसे ही एक किसान वली मोहम्मद पिता सुलेमान का गेहूं तो तोल लिया गया परंतु जब वह बिल बनवाने गया तो उसे यह कहा गया कि आपका बिल पोर्टल पर बनकर नहीं आ रहा है, पंजीयन में त्रुटि है। इसी प्रकार चंपालाल पिता बग्दु सिपावरा की ट्राली तोलने गई उसे वापस कर दिया गया, मोहनलाल पिता पदमसिंह आंजना ग्राम धुलेटिया की भी ट्राली वापस कर दी गई। किसानों के हंगामें के बाद पहुंचे केशरसिंह पटेल ने उन्हेल रोड़ स्थित ग्राम रूई सोसायटी पर पहुंचकर अधिकारियों से बात की। यहां किसानों के लिए न तो पीने के पानी की व्यवस्था थी और न ही धूप से बचने के लिए पर्याप्त टेंट की। टेंट के नाम पर नाममात्र की औपचारिकता पूरी की गई है जिससे भी किसान परेशान थे। माहौल बिगड़ने से तहसीलदार योगेश मेशराम भी वहां मौके पर पहुंचे। तहसीलदार से बात की तो तहसीलदार ने निराकरण का कहा साथ ही यह भी कहा कि उपर से पोर्टल में समस्या आ रही है हम वरिष्ठों से बात करेंगे। पटेल ने बताया प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा पूर्व विधानसभा चुनाव के समय 2 लाख तक का कर्जा माफ करने का लालीपाप दिया गया और उनके झांसे में आकर किसानों ने उन्हें वोट दिया उसके पश्चात अब गेहूं उपार्जन के नाम पर धोखा दिया जा रहा है। वहीं सोयाबीन के 600 रूपये भावांतर के भी नहीं डले हैं। अब लोकसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस वोट मांगने जा रहे हैं किसान इसका करारा जवाब देगा। वहीं किसान मोर्चा द्वारा प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा कि इन किसानों की समस्याओं का निराकरण कराया जाए। किसानों के साथ कांग्रेस सरकार का धोखाधड़ी करना एक आदत हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदसौर की सभा में खुले मंच से कहा था कि किसानों का कर्जा प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 10 दिनों के अंदर माफ कर दिया जाएगा परंतु आज भी किसान कर्ज माफी के लिए दर दर भटक रहा है और बैंकों का डिफाल्टर हो गया है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा यह कहा जा रहा है कि सभी किसानों के खाते में पैसे डाल दिये गये हैं परंतु कई किसान बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं और बैंकों से नोटिस जारी हो रहे हैं। किसानों से दोगली नीतियों से प्रदेशभर के किसानों को मोर्चा द्वारा अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर किसान नेता केशरसिंह पटेल के साथ सुरेश आंजना धुलेटिया, मुकेश, रमेश पटेल गुड़ा, दशरथसिंह फलाना आदि मौजूद रहे।