दशहरा मैदान स्टेडियम का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें: निगमायुक्त

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नगर पालिक निगम द्वारा राशी रुपए 4.83 करोड़ की लागत से दशहरा मैदान स्टेडियम का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। गुरुवार को निगमायुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए साथ ही जो समय सीमा निर्धारित की गई है उसी सीमा में कार्य पूर्ण होना चाहिए।

नगर निगम आयुक्त  रौशन कुमार सिंह द्वारा गुरूवार को दशहरा मैदान एवं आस-पास की कॉलोनियों का निरीक्षण किया गया, दशहरा मैदान पर स्टेडियम निर्माण के प्रचलित कार्यो का निरीक्षण करते हुए अधिकारीयों को निर्देशित किया कि स्टेडियम का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाएं। इसके पश्चात दशहरा मैदान क्षेत्र के आस-पास की कॉलोनियों की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया गया जहां क्षेत्र के रहवासियों द्वारा निगमायुक्त से सफाई व्यवस्था पर चर्चा के साथ-साथ कुछ सुझाव भी दिए गए जिसे निगम आयुक्त द्वारा अमल में लाने हेतु कहा साथ ही रहवासियों से भी अपील की गई कि जिस प्रकार आप सभी के द्वारा स्वच्छता को लेकर कुछ सुझाव साझा किए गए हैं इससे पता चलता है कि उज्जैन शहर के रहवासी सफाई कार्य को लेकर कितने सजग हैं। आप लोगो के सहयोग से हम उज्जैन शहर को स्वच्छता में जरूर नम्बर वन पर लाएंगे। निगमायुक्त द्वारा अधिकारीयों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में 2 बेक लेन है जिनका सौन्दर्यीकरण करते हुए उन्हें स्वच्छता की थीम पर सजाया जाए साथ ही क्षैत्र में स्थित नेहरू उद्यान का आवश्यक संधारण कार्य के साथ-साथ रखरखाव किया जाए।