नई दिल्ली:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कोरोना आपकी जिंदगी की रफ्तार पर एक बार फिर ब्रेक लगा सकता है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने ओमीक्रॉन के वेरिएंट एक्सबीबी 1.16 पर रिसर्च किया है. आईसीएमआर ने कहा है कि यह वेरिएंट तेजी से फैलने वाला है. हालांकि इससे डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. बड़ी बात यह है कि सरकार ने तेजी से फैलते कोरोना के मामलों को नए वेव मान लिया है. लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की संभावना बेहद कम है.
आईसीएमआर के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश में कोरोना लोकल स्टेज की ओर बढ़ रहा है. अगले 10-12 दिनों तक कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. हालांकि इसके बाद नए मामलों में तेजी से गिरावट आएगी. आईसीएमआर का मानना है कि मामलों में मौजूदा तेजी ओमीक्रॉन के वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 के कारण ही है.
नए वेरिएंट को किया गया आइसोलेट
आईसीएमआर ने यह भी बताया है कि नए वेरिएंट को आइसोलेट कर लिया गया है. बड़ी बात यह है कि मौजूदा वैक्सीन इसपर प्रभावी हैं, जो हमारे पास है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ई फार्मेसी कंपनियों के साथ बैठक करेंगे. सरकार ई फार्मेसी को लेकर सख्त है. सरकार पहले ही ई फार्मेसी को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है. सरकार ई प्रिस्क्रिप्शन की हिमायती है, लेकिन इसे लेकर भी सरकार नियम बना रही है.
फिलहाल वैक्सीन की ओर डोज नहीं खरीदेगी सरकार
इस बीच इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद सरकार अभी कोरोना वैक्सीन की ओर डोज नहीं खरीदेगी. सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि वह खुद वैक्सीन खरीदें. इतना ही नहीं सरकार जनता के लिए वैक्सीन की तीसरी खुराक या चौथी खुराक की भी सिफारिश नहीं करेंगी.