राज्य स्तरीय सब जूनियर कुश्ती स्पर्धा के लिए उज्जैन जिले की टीम का हुआ चयन,17 वर्ष से कम उम्र के पहलवानों ने चयन स्पर्धा में भाग लिया

 उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राज्य स्तरीय सब जूनियर कुश्ती स्पर्धा बालक एवं बालिका की फ्री स्टाईल एवं ग्रीको रोमन स्पर्धा के लिए उज्जैन जिला कुश्ी संघ ने उज्जैन जिले के पहलवानों की टीम का चयन 10 अप्रैल सोमवार को गुरू अखाड़े में किया गया जिसमें शहर की समस्त व्यायामशाला के 17 वर्ष से कम उम्र के पहलवानों ने चयन स्पर्धा में भाग लिया। चयनित पहलवान 13 से 15 अप्रैल तक जबलपुर में आयोजित होने वाली सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा में उज्जैन जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। निर्णायक की भूमिका राधेश्याम चौधरी पहलवान, जय राठौर पहलवान, बसंत खत्री पहलवान, डॉ.श्यामसिंह चन्द्रावत, सचिन चौधरी ने निभाई। चयनित खिलाड़ी – फ्री स्टाईल में रौनक चौधरी (45 किग्रा), वीरेन्द्र चौधरी (48 किग्रा), वरदान राठौर (51 किग्रा), आदर्श खिंची (55 किग्रा), कमल गुजराती (60 किग्रा), राजिक (71 किग्रा) तथा ग्रीको रोमन में – सुमित मालवीय (45 किग्रा), अभिषेक चौधरी (48 किग्रा), मोहम्मद शामी (55 किग्रा), भावेश चौहान (60 किग्रा), गौतम पटोना (65 किग्रा), महिला वर्ग – खुशी मालवीय (40 किग्रा), दिव्या चौहान (43 किग्रा), निकिता वरनिया (57 किग्रा), प्रिंसी चौहान (65 किग्रा) है।

जिला कुश्ती संघ उज्जैन के प्रचार मंत्री जय राठौर के अनुसार जिले के दल में चयनित सभी पहलवानों को जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष उमेशसिंह ठाकुर एवं सचिव सुरेन्द्र यादव, पदाधिकारियों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

file photo-