माँ क्षिप्रा के तट पर पहली बार”श्री अग्र भागवत कथा”

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़…राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अग्रवंशीय वूमेन्स क्लब द्वारा महाकाल की नगरी उज्जैन में क्षिप्रा तट पर पहली बार श्री अग्र भागवत कथा का आयोजन किया गया।रविवार को एक दिवसीय कथा के समापन समारोह के बाद कथावाचक एवं कवि उज्ज्वल र.अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि में 25 वर्षों से कथा कर रहा हूं व अग्र भागवत ग्रंथ का लेखन भी किया है।सब का साथ सब का विकास को सबसे पहले अग्रसेन जी ने चरितार्थ किया था।

क्लब संस्थापक श्रीमती रितु-मयुर अग्रवाल ने बताया कि कथा में अग्र जन्म से लेकर मोक्ष प्राप्ति तक के सभी प्रसंगो को समाज बंधुओं ने ध्यान पूर्वक श्रवण किया।