तमिलनाडु|(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। पीएम मोदी आज 1 दिन के दौरे पर तेलंगाना और तमिलनाडु पहुंचे। पहले पीएम मोदी तेलंगाना के दौरे पर भी गए थे। पीएम ने यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पीएम नरेंद्र मोदी हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कुछ राजनीतिक दल सुरक्षा मांगने के लिए कोर्ट गए थे ताकि कोई उनकी भ्रष्टाचार की किताब न खोले लेकिन अदालत ने उन्हें वापस कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने वाले विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति अलग नहीं है। यहां से प्रधानमंत्री प्लेन से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे। पीएम मोदी ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया। एकीकृत भवन को खास तौर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस मौके पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसके बाद चेन्नई में रोड शो भी निकाला। इसके अलावा उन्होंने कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत की और उनका उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में कहा, रामकृष्ण मठ एक ऐसी संस्था है जिसका मैं गहरा सम्मान करता हूं। इसने मेरे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं तमिल लोगों में से हूं, जिनसे मुझे बहुत लगाव है। मुझे तमिल भाषा, तमिल संस्कृति और चेन्नई का माहौल पसंद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, स्वामी विवेकानंद बंगाल से थे, तमिलनाडु में उनका एक नायक की तरह स्वागत हुआ। ये भारत के स्वतंत्र होने के काफी समय पहले हुआ। देश में लोगों के मन में भारत की संकल्पना हजारों साल पहले से स्पष्ट थी। यही भारत की भावना है एक भारत श्रेष्ठ भारत।
जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। आम दिनों यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली तक चलेगी, जबकि उद्घाटन के दिन यह जयपुर से रवाना होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है जो पहली बार 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए चली थी। राजस्थान से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक उद्घाटन के दिन यह ट्रेन जयपुर से चलेगी, जबकि सामान्य दिनों में यह ट्रेन अजमेर और दिल्ली के बीच चलेगी। ट्रेन का समय, सप्ताह में दिन, ठहराव और किराया सहित ट्रेन का अंतिम कार्यक्रम शीघ्र ही निर्धारित किया जाएगा।
इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह 100 फीसदी स्वदेशी प्रौद्योगिकी से बनी है। इस वातानुकूलित ट्रेन में स्वचालित दरवाजे, जीपीएस सिस्टम, वाईफाई जैसी कई सुविधाएं हैं। इस ट्रेन का मार्च में तीन दिन ट्रायल किया गया था। यह अजमेर से दिल्ली के बीच करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी