संत सुंदरदास जयंती पर निकला भव्यतम चल समारोह,पारंपरिक ध्वज के साथ पहली बार ध्वज फहराता निकला खंडेलवाल समाज

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) संत शिरोमणि 1008 श्री सुंदर दासजी महाराज की 427वीं जयंती महापर्व पर खंडेलवाल समाज उज्जैन द्वारा भव्य चल समारोह का आयोजन खंडेलवाल पंचायत भवन से किया गया। जो निकास, कंठाल, सती गेट, छतरी चौक, गोपाल मंदिर, मिर्जा नईम बैग मार्ग, गोला मंडी होते हुए पुनः पंचायत भवन पर समाप्त हुआ। तत्पश्चात समस्त समाजजनों ने महाआरती कर महाप्रसादी का लाभ लिया।

चल समारोह में आगे-आगे कड़ाबिन की गूंज, उसके बाद घुड़सवार और फिर पारंपरिक ध्वज के साथ में पहली बार विशाल खंडेलवाल ध्वज सम्मिलित किया गया। सबसे आगे श्री रामजी की तस्वीर वीराजित कर बग्गी में संत शिरोमणि श्री सुंदर दास जी महाराज की तस्वीर विराजमान थी। जिसका मार्ग में कई लोगों ने पूजन अर्चन किया। इसके पीछे भजन गाते हुए महिलाओं का समूह एवं रथ पर बाल गोपाल जी की प्रतिमा, भगवान श्री नाथजी की तस्वीर की झांकी सुसज्जित थी। झांकियों के पीछे विभिन्न वाहनों पर संत सुंदरदासजी रचित दोहो का संकलन संयोजित किया गया था। खंडेलवाल वैश्य पंचायत के तत्वावधान में आयोजित इस चल समारोह में खंडेलवाल युवा परिवार, महिला मंडल, लेडीस वींग, क्रिएटिव ग्रुप, बी सी ग्रुप, आनंद परिषद, तकनीकी समिति, मित्र परिषद आदि सभी संगठन ने एकजुट होकर इस भव्य आयोजन में शिरकत की। इस वर्ष इस भव्य चल समारोह का संयोजक खंडेलवाल युवा परिवार को मनोनीत किया गया था। युवा परिवार के सभी सदस्यों ने भी इस चल समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु अनुपम प्रयास किए। पूरे मार्ग में 30 से अधिक स्थानों पर मंच का निर्माण कर विभिन्न संगठनों द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। चल समारोह में उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया आदि कई जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। अनाज तिलहन संघ एवं अन्य कई सामाजिक राजनीतिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संतश्री के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर खंडेलवाल वैश्य पंचायत के संरक्षक सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र झालानी, सचिव अनिल सांमरिया, सहसचिव गुलशन नाटाणी एवं कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता, सिद्धेश्वर दास, अनिल गुप्ता, अशोक माचिवाल, रितेश सोखिया एवं देवेंद्र जंगीनिया भी उपस्थित थे। आयोजन करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया था। चल समारोह-शोभा यात्रा समिति में  खंडेलवाल युवा परिवार के अर्पित गुप्ता, रतनदीप सौखिया, आकाश झालानी, संस्कार कुलवाल, मयंक ममोडिया, अधीश मेहरवाल, रितेश नाटाणी, विवेक मेहरवाल, शुभम सोखिया, राकेश झालानी, अर्पित रावत, रितेश दास, लेखांश झालानी, स्वागत समिति में अजय तंबोलिया, प्रदीप डंगायच, हरि कूलवाल, सुनील झालानी, संजय गोलियां, सुशील सामरिया, मनीष सामरिया, दिलीप पाटोदिया, संजय शाहरा, सुनील सामरिया, रंजना सामरिया, संध्या बैवाल, गुंजन झालानी, भोजन प्रसादी में राजेंद्र सुखिया, मनीष मेहरवाल, विजय केदावत, संजय बडेरा, सुनील गुप्ता, महेश दास, अमोल झालानी, गोपाल पाटोदिया, सरोज झालानी, महेश झालानी, अनिल वैद्य, रमेश नाटाणी एवं मंदिर सज्जा समिति में अशोक बडेरा, ओमप्रकाश माचीवाल, एन एल गुप्ता, ओमप्रकाश बडेरा, सतीश झालानी, मनीष खंडेलवाल बृजेंद्र सांवरिया, प्रकाश गुप्ता, कैलाश वैद्य, विकास लाभी, अजय रावत, संजय गुप्ता, संजय टाटार, राजेंद्र ममोडिया एवं तपन नाटाणी मनोनीत किए गए।