नवसंवत नववर्ष पर रूद्रसागर में फइराई 81 फीट उंची धर्मध्वजा, संतो का किया सम्मान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) विक्रम संवत् 2080 चैत्र प्रतिपदा नववर्ष गुड़ी पड़वा पर धर्म ध्वजारोहण एवं संत सम्मान समारोह श्री विक्रमादित्य टिला, सिंहासन बत्तीसी पर आयोजित किया गया। विशाल ध्वज चल समारोह गोपाल मंदिर से ध्वज पूजन कर प्रारंभ  किया गया जिसमे सैकडो महिलाएं ध्वज एवं शंख ध्वनि के साथ नव वर्ष का आगाज करते हुए हजारों भक्त सम्मिलित हुए।

संपूर्ण चल समारोह मार्ग पर नागरिकों द्वारा ध्वज एवं संतो का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। चल समारोह अखाड़ा पार्टी, ढोल, बैंड बाजो के साथ पटनी बाजार, चोबीस खंबा होकर रूद्रसागर पंहुचा जहां संत महात्मा, गुरु मां व 51 वैद पाठी ब्राह्मणों एवं मातृत्व शक्ति द्वारा शंख ध्वनि के साथ सबसे ऊंची 81 फीट विशाल धर्मध्वजा फहराई गई। डॉ कल्याणी चैतन्य ब्रह्मचारी अम्माजी द्वारा देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कर नवयुवकों को नया वर्ष गुड़ी पड़वा से हर्षोल्लास के साथ मनाने का आव्हान किया। अतिथि के रूप में पंडित गिरीश गुरु शर्मा मौजूद रहे। आयोजक फूलचंद जरिया ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी  अखिल भारतीय धर्म सम्राट स्वामी श्री परपात्री कल्याण आश्रम खेड़ी घाट, बड़वाह एवं विक्रमादित्य नवसंवत् धर्म ध्वजा रोहण समिति, उज्जैन के तत्वावधान में 8वां विक्रम संवत् नववर्ष 2080 गुड़ी पड़वा को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु माँ डॉ. कल्याणी चैतन्य ब्रह्मचारिणी (अम्माजी) ने की। इस अवसर पर समिति के श्याम जायसवाल, महेश तिलक, डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल, कृष्णकांत मेहता, एड. देवेन्द्र राय, भानु चौधरी, धर्मेन्द्र राठौर, गोपाल बांगरवाल, गेंदालाल जरिया, गंगाराम जरिया, अजय राठौर, पुरुषोत्तम कहार, योगेश साद, रवि यादव, बुलबुल जायसवाल, जितेन्द्र चौधरी, जानू माली, पंकज सोलंकी, मनोज ठाकुर, शांति जरिया,  पिंकी यादव, कविता राय, शारदा बिसेन सहित बड़ी संख्या में श्रध्दालु मौजूद रहे।