राठौर समाज महिला संगठन और अग्रवंशीय वूमेंस क्लब द्वारा फूल पाती निकाली गई,महिलाओं द्वारा गणगौर के गीत गाए गए

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राठौर क्षत्रिय समाज महिला संगठन का क्षीरसागर उद्यान से फूलपाती चल समारोह मंगलवार शाम निकली गई । इसमें बालिकाओं को दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजाया गया। फूलपाती चल समारोह क्षीरसागर उघान से प्रारंभ होकर नरेन्द्र टाकीज, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनीबाजार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्तिक चौक स्थित राठौर समाज की धर्मशाला पर पहुंचा। यहां समाज की ओर से प्रसाद वितरण किया गया , समाज की महिलाएं लाल चुनरी व पीली साडी पहन कर पहुची व् बेंड की सुमधुर लहरी पर थिरकी, दूल्हा दुल्हन बनी बालिकाओं को बग्गी मे बेठा कर ले जाया गया । महिला संगठन की सुशीलाबाई राठौर, अध्यक्ष अनिता राठौर कांटेवाला,ऊषा अरुण वर्मा, योगिता राठौर,दुर्गादेवी राठोड़,संगीता राठोड़,वर्षा राठोड़,श्वेता राठोड़ कांटेवाला, वंदना चौहान,संतोष राठौर, कृष्णा परमार, नेहा परमार, शारदा राठौर, रेखा राठौर, गरिमा राठौर, विष्णुकांता राठौर, पार्वती राठौर, शीला परिहार, दाखा राठौर, लक्ष्मी राठौर,  मनोरमा राठौर, सुनीता राठौर, संगीता राठौर, शैफाली राठौर, व  समस्त महिला मंडल सदस्यों ने फूलपाती में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। जानकारी सचिव श्रीमती निर्मला चौहान ने दी।
—————————————————————————————————————————————————————————————————
उज्जैन। अग्रवंशीय वूमेंस क्लब द्वारा 16 दिवसीय गणगोर की स्थापना की गई ।
क्लब की संस्थापिका अध्यक्ष श्रीमती रितु मयूर अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर चल समारोह निकालकर अग्रवाल धर्मशाला गोला मंडी में गणगौर माता की स्थापना की गई और ज्वारे बोए गए।इस अवसर पर महिलाओं द्वारा गणगौर के गीत गाए गए ।
आपने बताया कि दिनांक 19 मार्च रविवार को आस्था गार्डन दशहरे मैदान पर महिलाओं के भव्य गणगौर मेले का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न शापिंग स्टाल ,प्रतियोगिताएं और व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे।इस अवसर पर श्रीमती बीना गर्ग, तनुजा गोयल, मंजू अग्रवाल, मोना अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल ,मनीषा शिव अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, निधि गुप्ता, रितु पंकज अग्रवाल, कविता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, आराधना अग्रवाल ,नम्रता अग्रवाल सहित बड़ी  संख्या में महिलाएं  मौजूद थी।