गोपाल मंदिर पर खेली टमाटर, फूलों की होली

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) स्वर्णिम भारत मंच द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रंग पंचमी को धूमधाम से मनाते हुए मालवी रापट रोलिया का आयोजन गोपाल मंदिर पर किया गया। जिसमें द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण के भक्तों ने टमाटर और फूलों से होली खेलकर पतित पावन स्थल पर अपने आप को धन्य किया।
स्वर्णिम भारत मंच के जयंतसिंह गौर व हेमन्त पटेल ने बताया कि स्वर्णिम भारत मंच बरसों पुरानी परम्पराओं को जिंदा रखते हुए मालवी रापट रोलिया का आयोजन करता है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में नगर वासियों ने टमाटर की होली का लुत्फ उठाया। आसपास के फुल व्यापारियों ने भी जमकर फूलों की वर्षा की। नगर का एक मात्र ऐसा स्थान द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण का आंगन है जंहा होली खेलने का मन कदम रखते हुए ही हो जाता है। जो भी गुजरा वो अपने आपको थिरकने से नही रोक पाया। रापट रोलिया में महिलाओं व युवतियों ने भी जमकर होली खेली। रापट रोलिया में स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक दिनेश श्रीवास्तव, अभय नरवरिया, सोनू जायसवाल, पियूष चौहान, आदित्यसिंह सिंगर, सोनू पाठक, गौरव रोकड़े, शैलेंद्र सिंह पवार, आनंद बेरागी, अरुण भोपाल, किशोर पाटीदार, राहुल मोदी, गंगा सिंह सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता व नगर वासी उपस्थित रहे।