श्याम के रंग मे रंगे भक्त,फाग उत्सव के पावन पर्व पर श्री राम दरबार महल पर भक्तो ने  खेली फूलों की होली

उज्जैन|(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) फाग उत्सव के पर्व पर बाबा श्याम के दरबार में भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला, श्री राम दरबार महल पर विराजमान  खाटू श्याम का सुंदर अद्भुत श्रृंगार देखने को देश भर से भक्त  भेरूगढ़ रोड स्थित श्री राम दरबार महल पर पहुंचे, जहां  श्री खाटू श्याम के दिव्य दर्शन के साथ भक्तों ने भक्ति भजनों पर खूब झूम कर जय कारे लगाए। श्रीराम महल में खाटू श्याम बाबा के फाग महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
 मुख्य पुजारी व बाबा साहब श्री नीतू दीदी ने बताया कि यहां पर सालों से भजन कीर्तन भव्य यज्ञ हवन पूजन अभिषेक किया जाता है। राम दरबार महल में स्थित श्री मेहंदीपुर बालाजी की लीला अपरंपार है जो भी भक्तगण यहां आता है। उसके सारे संकट संकटमोचन हर लेते हैं। यह एक ऐसा चमत्कारी स्थान है जहां पर बाबा का श्रृंगार सोने की परत से किया जाता है और कई हजारों भक्तों के इस दरबार से कार्य सिद्ध हुए जो भी भक्त इस दरबार में आते हैं वह कभी खाली हाथ नहीं जाते आज उसी का प्रताप है कि बाबा की भक्ति में भक्त झूम के नाच रहे। एवं फाग उत्सव के पावन पर्व पर फूलों की होली खेली गई। इस शुभ अवसर पर नीतू दीदी बाबा साहेब के सानिध्य में पीपलीनाका से काल भैरव मार्ग पर स्थित श्रीराम महल में श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम पर होने वाले इस फाग महोत्सव में भागवत आचार्य पं. मयंक व्यास वृंदावनवाले विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं खरगोन से श्याम बाबा के परम भक्त मधुर आवाज के धनी प्रसिद्ध गायक शुभम तारे द्वारा अपनी मधुर आवाज में भजन कीर्तन किया गया जिसमें फूलों की होली से खाटू श्याम भगवान के मधुर भजनों पर भक्तों ने प्रभु की भक्ति में लीन होकर, भक्त अपने आप को रोक नहीं पाए और झूम कर नाचे एवम भक्ति भजनों का आनंद लिया।