महाशिवरात्रि पर सुगमता से हो रहे महाकाल जी के  दर्शन, जिला प्रशासन,मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान  सपत्निक उज्जैन पहुचे 

उज्जैन 18 फरवरी।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महाशिवरात्रि पर्व पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित दर्शन करवाने हेतु व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि अनुमानत: श्रद्धालुओं को एक घंटे में दर्शन हो इस तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। दर्शन में लगने वाले वेटिंग टाईम में विभिन्न स्थानों पर भजन मण्डली द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर दर्शन व्यवस्था के लिये दर्शनार्थी कार्तिक मण्डपम अथवा गणेश मण्डपम में बाबा महाकाल के दर्शन उपरांत निर्गम द्वार होते हुए गेट नं.-4 अथवा 5 से बाहर की ओर प्रस्थान करें।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत
उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सपत्निक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने उज्जैन पहुंचे। उज्जैन के स्थानीय हेलीपेड में मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सत्यनारायण जटिया, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री सतीश मालवीय सहित सर्वश्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, विवेक जोशी, पूर्व सभापति श्री सोनू गेहलोत, विशाल राजौरिया, इकबाल सिंह गांधी, शिवेंद्र तिवारी, दिनेश जाटवा मौजूद थे। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री संदीप यादव, पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना भी मौजूद थे।