परिचय सम्मेलन में 70 जोड़े बने,युवा-युवतियों को लक्की ड्रा निकालकर किया सम्मानित 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) माझी आदिवासी पंचायती समाज के तत्वावधान में रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विशाल अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन व माझी महाकुंभ का आयोजन स्थानीय प्रेमछाया परिसर में किया गया। आयोजन में बड़ी तादाद में समाज के लोग शामिल हुए, जिसमें नगर ही नहीं वरन् अन्य प्रदेशों से भी समाजजन शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इसमें समितियां बनाकर सभी को प्रभार सौंपे गए। कार्यक्रम पूर्ण भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा जानकारी देते हुए बताया कि करीब 70 जोड़े बाबा महाकाल की नगरी में सम्मेलन में बन चुके हैं। साथ ही सैकड़ों प्रविष्ठियां प्राप्त हुईं। परिचय सम्मेलन के साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनसुखलाल बाबा रीवा थे। समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, वरिष्ठ समाजसेवियों, दानदाताओं, निषाद अवार्ड तथा युवा-युवतियों को लक्की ड्रा निकालकर समाज के बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोपाल रायकवार, चिंतामन रायकवार, विजय रायकवार, मयंक माझी, सोमेश रायकवार, राजू रायकवार, नरहरि जादम, मोहन बाथम, मीना रायकवार, बालमुकुंद बाथम, रिंकू रायकवार, आरती पारिया, रामचरण रायकवार, अजय पारिया, शनि रायकवार, बसंत गौड़, रितिका माझी, पिंकी रायकवार आदि समाजजन उपस्थित रहे। यह जानकारी खेमचंद रायकवार ने दी।


बलाई समाज का 22वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित
उज्जैन। विक्रम कीर्ति मंदिर उज्जैन में रविवार को बलाई समाज विकास समिति उज्जैन का 22वाँ युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से युवक-युवती अपने परिवारजनों के साथ उत्तम रिश्ते की तलाश में कार्यक्रम में शामिल हुए।
समिति के अध्यक्ष मुकेश चित्तौडा (झोंकर नगर) ने बताया कि बलाई समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में पूरे प्रदेश से तीन सौ युवक युवतियों के पंजीकरण हुए थे, जिसमें से 35 जोड़ों के विवाह के रिश्ते कार्यक्रम में पक्के हुए। वहीं मुख्य अतिथि में घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय, तराना विधायक मुकेश परमार थे। साथ ही पुष्पा चौहान और कमल चौहान भी कार्यकम में शामिल हुए।
यह 22वां सफल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन था, जिसमें आयोजनकर्ता पूर्व पार्षद आत्माराम मालवीय और समिति के सचिव रवि मालवीय, संगीता मालवीय, संगीता चौहान, उषा मालवीय, सीमा मालवीय, रीना मालवीय, बद्रीलाल मालवीय, देवीसिंह चौहान और अशोक मालवीय ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

——————————————————————