चायना डोर के विरोध में जागरूकता अभियान का शुभारंभ,विद्यार्थियों द्वारा चायना डोर का उपयोग न करने का लिया संकल्प 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) विक्रम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान के सामाजिक गतिविधि प्रकोष्ठ द्वारा चायना डोर के विरोध में जागरूकता अभियान प्रारम्भ हुआ।

जागरूकता कार्यक्रम मुख्य अतिथि संजय नाहर, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कार्यपरिषद सदस्य की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में स्वागत भाषण में निदेशक डॉ उमेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से चायना डोर ने समाज को नुकसान पहुँचाया हैं। कई लोगो की जान इसके कारण चली गयी हैं। मुख्य अतिथि संजय नाहर द्वारा विषय का प्रतिपादन करते हुए बताया की गुजरात के हॉकी के खिलाड़ी की मौत चायना डोर से हुई हैं। बेजुबान पक्षियों की मौत चायना डोर के कारण हो रही हैं। सिर्फ अपनी पतंग न कटे भले ही व्यक्ति का गला कट जाए। समाज मे व्याप्त इस चुनोती को समाप्त करने के लिए हमें सामूहिक संकल्प लेना पड़ेगा। इस अवसर विद्यार्थियों द्वारा चायना डोर का उपयोग न करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक गतिविधि प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ लोकेश कुमार लद्दानी द्वारा किया गया। आभार डॉ क्षमाशील मिश्रा ने माना।