वियतनाम में 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में किया कविता पाठ,कवि अशोक भाटी एवं डॉ. मोहन बैरागी को वियतनाम में अंतरराष्ट्रीय सम्मान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शहर के दो साहित्यकारों को 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर तथा राजधानी हनोई में अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन समिति द्वारा इस वर्ष 20वां सम्मेलन दस दिवसीय होकर वियतनाम के तीन अलग अलग शहरों में हो ची मिन्ह, दनांग तथा राजधानी हनोई में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में देश विदेश के कवि, साहित्यकार, लेखक, प्राध्यापकगणों ने सहभागिता की। इस अतिमहत्वपूर्ण सम्मेलन में उज्जैन से कवि श्री अशोक भाटी को मंचीय कवि सम्मेंलन में उनके योगदान तथा डॉ. मोहन बैरागी को उनके साहित्यिक लेखन व नवगीत के नये हस्ताक्षर के रूप में चयनित कर प्रशस्ती पत्र व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मेलन चार अलग अलग सत्रों में तीन शहरों में आयोजित किया गया। हो ची मिन्ह शहर में प्रथम सत्र में सहभागियों का स्वागत, परिचय, शोध पत्रों का वाचन, तथा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। दुसरे सत्र में कवियों तथा साहित्यकारों द्वारा रचना पाठ किया गया। तृतीय सत्र में वियतनाम के दनांग शहर का अकादमिक व साहित्यिक अध्ययन हेतु विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया। इसमें वियतनाम के इतिहास तथा वियतनाम वार तथा उससे जुड़े स्थानों को करीब से जानने का अवसर सहभागियों को दिया गया। चतुर्थ सत्र में वियतनाम की राजधानी हनोई में विराट सभागृह तथा समंदर की तैरती लहरों में क्रुज पर कविसम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवि श्री अशोक भाटी तथा डॉ. मोहन बैरागी ने कविता से खुब दाद बटोरी। कवि सौरभ चातक ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन संस्था द्वारा शहर के दो कवियों का चयन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कवितापाठ का अवसर तथा साहित्यिक अध्ययन का अवसर प्रदान अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करना गौरव की बात है। आयोजन के मुख्य अतिथि  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री टामनसिंह सोनवानी, हिंदी अकादमी, नई दिल्ली के पुर्व सचिव श्री हरिसुमन बिस्ट, लोक संस्$कृतिकार श्री विजय चौरसिया,श्री जयप्रकाश मानस तथा श्री मुमताज थे।