क्रिसमस पर्व को लेकर कैथोलिक चर्च में प्रेस वार्ता ,रात्रि 12:00 प्रभु ईसा मसीह का जन्म उत्सव मनाया जाएगा

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पूरे विश्व में ईसा मसीह के जन्मोत्सव को 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है उसी को लेकर शहर के सभी चर्चों में तैयारियां हो गई है क्रिसमस पर्व के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केथलिक चर्च के फादर बिशप सेबस्टियन वडाकेल ने प्रेस से चर्चा कर बताया कि क्रिसमस पर्व पूरे विश्व में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है उसी को लेकर उज्जैन के सभी चर्चाओं में तैयारियां हो गई है और 13 दिसंबर से सभी ईसाई घरों में क्रिसमस को लेकर गीत गाए जा रहें हैं ए्व और पूरे हफ्ते भर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए 24 तारीख को सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे और रात्रि 12:00 प्रभु ईसा मसीह का जन्म उत्सव मनाया जाएगा 25 दिसंबर को सभी चर्चा में प्रार्थना होगी व सभी लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां देंगे