21 दिसंबर को उज्जैन बंद का आव्हान, शाश्वत ’तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध ,नयापुरा से निकलेगी विशाल मौन रैली

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जैन समाज के शाश्वत ’तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में ’सकल जैन समाज उज्जैन’ के नेतृत्व में उज्जैन बंद का आह्वान किया जा रहा है।

उक्त निर्णय सोमवार को सकल जैन समाज के प्रबुद्ध जनों  द्वारा आयोजित बैठक में लिया गया। डॉ. सचिन कासलीवाल ने बताया कि बैठक में जैन समाज के साथ साथ उज्जैन के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी बंद करवाने हेतु अनुरोध का निर्णय लिया गया। जैन समाज द्वारा उज्जैन बंद के आव्हान को होलसेल दवा बाजार, होलसेल कपड़ा बाजार, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, अनाज मंडी, चिमनगंज मंडी, होलसेल किराना व्यवसाय एवं अन्य व्यापारी एसोसिएशनों द्वारा भी समर्थन दिया जा रहा है। बैठक में मौजूद अशोक जैन चायवाले, सुनील जैन, प्रसन्न बिलाला, संजीव जैन, अश्विन मेहता, धर्मेन्द्र सेठी, पंकज जैन, पलाश जैन, नवीन जैन, नीतिन दोषी, विपिन पाटनी, अभिषेक विनायका, शैलेन्द्र शाह, गौतम चंद धिंग, मनीष चौधरी, ललित जैन सेठी सहित  सकल जैन समाज ने 21 दिसंबर बुधवार को सभी उज्जैन वासियों से शहर बंद का आह्वान करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करके बंद को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

प्रतिष्ठानों पर लगे पोस्टर 

जैन समाज के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को  बंद करवाने हेतु अनुरोध पोस्टर लगाये गये


प्राचीन जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज लामबंद, आज दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखेंगे
संसद में भी उठ चुका मामला, कल नयापुरा से निकलेगी विशाल मौन रैली
उज्जैन। झारखंड स्थित जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को सोरेन सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में उज्जैन का सकल जैन समाज लामबंद हो गया है। शहर के समाज जनों ने बैठक कर निर्णय लिया कि बुधवार को सभी समाजजन अपना व्यापार/ कारोबार/ प्रतिष्ठान बंद रखकर सरकार के उक्त निर्णय का विरोध जताएंगे। वहीं 22 दिसंबर को नयापुरा से सुबह 9 बजे सकल जैन समाज की अगुवाई में विशाल मौन रैली निकलेगी जो केडी गेट, अब्दालपुरा पूरा, निकास चौराहा बड़ा सराफा होते हुए छत्री चौक पहुंचेगी। यहां महिलाएं बच्चों सहित हजारों समाज जन एकत्रित होंगे और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। मंगलवार को श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ महातीर्थ खाराकुआ पर सकल श्वेतांबर जैन समाज की बैठक हुई। जिसमें सभी समाज जनों ने एक सुर में कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र शाश्वत श्री सम्मेद शिखर तीर्थ के पहाड़ों को पर्यटन स्थल घोषित करने से वहां कई तरह की गतिविधियां संचालित होगी और तीर्थ की पवित्रता नष्ट होगी। पहले भी झारखंड सरकार ने इस तरह के प्रयास किए थे लेकिन विरोध के चलते निर्णय अमल में नहीं आया। लेकिन अब फिर सरकार ने उक्त पवित्र व आस्था के स्थान पर इस तरह की गतिविधियों को मंजूरी देने का निर्णय किया है। इससे पूरे देश का जैन समाज आक्रोशित है। देश के सभी प्रमुख साधु संत भी सरकार के निर्णय को अनुचित ठहरा रहे हैं।
मंडी बंद, अन्य बाजारों में व्यापक असर
सकल जैन समाज द्वारा किए गए बंद के बंद के आह्वान के चलते बुधवार को कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। साथ ही विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, दौलतगंज होलसेल किराना बाजार, पटनी बाजार, लखेरवाड़ी, फ्रीगंज क्षेत्र सहित अन्य प्रमुख बाजारों में भी बंद का व्यापक प्रभाव रहेगा। सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से समाज जनों के बीच बंद का आह्वान किया गया। जिसका सभी समाज जनों, विभिन्न ट्रस्ट मंडल, सोशल ग्रुप, महिला मंडल व अन्य संगठनों ने समर्थन किया है।