हनुमान अष्टमी पर शहर में धार्मिक आयोजन,बाल हनुमान मंदिर पर महाआरती

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) हनुमान अष्टमी कि पर्व संध्या पर बाबा बाल हनुमान जी का आकर्षक व दिव्य श्रृँगार किया गया । 16 दिसंबर को प्रातः काल 9 बजे भोग आरती पर बाल हनुमान जी को बेसन के बने लड्डुओं को महा भोग लगाया गया । दोपहर दो बजे नौ दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति हुई । संध्या सात बजे मुख्य आरती हुई आरती में विधायक पारस जैन ,पूर्व सभापति सोनू गेहलोत ने मंदिर के  पुजारी श्रीराम कथा व्यास सुलभ शांतु गुरु साथ आरती संम्पन की आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन बाल हनुमान मंदिर पर किया गया ।मंदिर मुख्य पुजारी एवं राम कथा व्यास पंडित सुलभ शांतु गुरु महाराज के आचार्यत्व हुई आरती में पूर्व मंत्री विधायक पारस जैन, बाल योगी संत उमेश नाथ जी महाराज महामंडलेश्वर दादू महाराज, विधायक महेश परमार भाजपा नेता गोलू शुक्ला, पूर्व निगम सभापति सोनू गहलोत, कांग्रेस नेता योगेश शर्मा, महंत राजेंद्र भारती, जियालाल शर्मा,पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी, पंडित अंजनेश शर्मा, बंटी भदोरिया,प्रवीण ठाकुर ,सीताराम अग्रवाल ,मनोज सिंह भदौरिया ,हेमंत व्यास,मनोहर दुबे ,सजन जाधव,राहुल कटारिया सुनील गुप्ता,विजय गायकवाड,सोहन ठाकुर ,धर्मेन्द्र राठोड,किशोर बागवान,लोकेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल रहे।

——————————————————————————————————————————————

श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर महाआरती 

उज्जैन,श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, कंठाल चौराहा पर  प्रभु श्री राम भक्त श्री हनुमान जी की अष्टमी हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया ।

सनातन संस्कृति के पावन पर्व हनुमान अष्टमी पर श्री संकटमोचन हनुमानजी मंदिर पर महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन रखा गया था  जिसमें  सभी सनातनी सपरिवारो ने बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर दर्शन लाभ लिया  ।

————————————————————————————————————————————————————————————————————-

बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर 11 दिवसीय महोत्सव की हुई पूर्णाहुति
उज्जैन। पीपलीनाका रोड़ स्थित अतिप्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर आयोजित 11 दिवसीय महोत्सव की पूर्णाहुति श्री हनुमान अष्टमी को दोपहर अभिजीत मुहूर्त १२.१५ पर हुई। हनुमान अष्टमी के पावन अवसर पर बाबा गुमानदेव हनुमानजी का आकर्षक शृंगार किया गया। जिसमें जयपुर से ख़ास जरी की पोषाक बनवा कर बाबा को धारण करवायी। स्वर्ण आभूषण से अलंकृत किया। संपूर्ण मंदिर को सुगंधित पुष्पों से सजाया गया एवं आकर्षण विद्युत सज्जा की गई।
पुजारी पं. चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान अष्टमी महोत्सव का अद्भुत आयोजन उल्लास के साथ मनाया गया। हनुमान अष्टमी पर प्रातः ९ बजे मंगल आरती कर रात्रि ८.३० बजे महाआरती की गई। जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक महेश परमार, भागवत प्रवक्ता पंडित अर्जुन गौतम, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, वरिष्ठ अभिभाषक रविंद्र त्रिवेदी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, अनिल जैन कालूखेड़ा, पार्षद जगदीश पांचाल, पार्षद संतोष यादव, पार्षद सपना सांखला, पूर्व निगम सभापति सोनू गहलोत, पूर्व पार्षद गिरीश शास्त्री, डॉ. निश्चल यादव, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति सदस्य पं. राजेंद्र शर्मा, पं. राम पुजारी, पंजाब नेशनल बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक नीरज कुमार, पं. दीनदयाल दुबे, विजय बलदिया, देवदत्त शर्मा, पं. राम शुक्ला, ओम त्रिवेदी, डॉ मनु शर्मा, विक्की यादव, आशुतोष मीणा, ललित मीणा, चमू मीणा, मनसुख झँवर, स्वाति त्रिवेदी, डॉ. श्रद्धा व्यास, जया व्यास, राधिका शर्मा, चंचल शुक्ल, विजिया शर्मा आदि शहर के गणमान्यजन उपस्थित हुए।


उत्तरमुखी हनुमान मंदिर पर हुई चार दिवसीय हनुमान अष्टमी महोत्सव की पूर्णाहुति
आतिशबाजी के साथ हुई महाआरती, लगाया 56 भोग-10 हजार से अधिक भक्तों ने शाही भंडारे में पाई प्रसादी
उज्जैन। उत्तर मुखी हनुमान मंदिर अकपात मार्ग पर हनुमान अष्टमी पर आयोजित चार दिवसीय धार्मिक आयोजन की भव्य महाआरती, आतिशबाजी, 56 भोग एवं शाही भंडारे के साथ पूर्णाहुति हुई। शाही भंडारे में 10,000 से ज्यादा भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की।
उत्तर मुखी हनुमान भक्त समिति के सह सचिव दीपक राजवानी ने बताया कि कार्यक्रम का विशेष आकर्षक रामायण की चौपाई एवं अनुष्ठान आदि के साथ महा आरती रहीं। मुख्य अतिथि महापौर मुकेश टटवाल, पूर्व सभापति सोनू गहलोत, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, मुख्य पुजारी पंडित लक्ष्मी नारायण पाठक चमन गुरु पुजारी, अमीष पाठक, मार्गदर्शक महाराज पवन शास्त्री राधे राधे, अध्यक्ष अश्विन मेहता, उपाध्यक्ष दीपक पमनानी, सचिव भरत पैरवानी, सह सचिव दीपक राजवानी, कोषाध्यक्ष शंकर सेठिया, मीडिया प्रभारी रत्नेश साहनी सहित सैकड़ों भक्तों ने महाआरती का पुण्य लाभ लिया। महाआरती में लगातार 45 मिनट तक आतिशबाजी होती रही। शाम 6 से रात्रि 12ः30 बजे तक लगभग 10,000 भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की। सर्वप्रथम बटुकों एवं ब्राह्मणों ने प्रसादी ग्रहण की एवं शहर में प्रथम बार भक्तों को टेबल कुर्सी पर बिठा कर महाप्रसादी कराई गई। जिसकी भक्तों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।


केसरिया ध्वज फहराती निकली हनुमान दर्शन यात्रा
लगातार 9 वर्षो से निकलती जा रही है हनुमान दर्शन यात्रा
उज्जैन। कांग्रेस नेता विवेक यादव के नेतृत्व में नगर के धर्म प्रेमी सैकड़ो युवाओं के साथ दोपहिया वाहनों से हनुमान दर्शन यात्रा निकाली गई।
कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से यह यात्रा निकाली जा रही है। इस साल यात्रा का 9वां वर्ष था। कोरोना के समय में भी यात्रा निकाली गई थी। शुक्रवार को निकास चौराहा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेश शर्मा, पार्षद छोटेलाल मंडलोई ने विवेक यादव के साथ पूजन किया। विवेक यादव द्वारा मंदिरों पर कांच व तिलक लगाने के लिए स्टील पात्र भेंट किये। केसरिया ध्वज फहराते हुए यात्रा निकास से प्रारम्भ हो कर मंगलनाथ रोड़, पिपलीनाका, नयापुरा होते हुए रंजीत हनुमान, गेबी हनुमान, सिंह पूरी, कार्तिक चौक, महाकाल मंदिर, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, सतीगेट, कंठाल, बहादुरगंज, मालीपुरा, कोयला फाटक, चामुंडा माता, देवासगेट होकर पुराने माधव कॉलेज के अंदर बाबा सिध्दास बाल हनुमान पर पहुंची। यहां कांग्रेस नेता अरुण वर्मा के साथ महाआरती कर यात्रा का समापन किया गया। जहां यात्रियों को भोजन प्रसादी भी कराई गई। विवेक यादव ने कहा हम दिखावटी हिन्दू या सनातनी नही है। हम सच्चे राम भक्त है जो भेदभाव जात पात से दूर रहकर जनकल्याण के लिए काम करना चाहते है। वर्तमान शासन में जिस तरह देश मे नफरत फैलाई जा रही है वो देश की गंगा जमुनी तहजीब को बर्बाद कर रही है। हमारे नेता राहुल गांधीजी ने इसीलिए नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा देकर भारत जोड़ो यात्रा निकाली है। उज्जैन भी अमन पसंद शहर है यहां भी हम नफरत नही फैलने देंगे हम अपने धर्म मे आस्था रखते है और इसीलिए ये सब धार्मिक आयोजन करते है। सनातन धर्म मे कहा गया है कि दर्शन कराने से दर्शन करने वाले के साथ कराने वाले को भी पुण्य मिलता है यह यात्रा ऐसे ही चलती रहेगी। यात्रा का मार्ग में कई जगह स्वागत भी किया गया, वार्ड 7, 12, 21, 22, 28, 23 में मंच लगाकर स्वागत किया गया।


बालवीर हनुमान मंदिर में हुई भजन संध्या
उज्जैन। हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर बालवीर हनुमान मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें ज्वलंत शर्मा म्यूजिक ग्रुप द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
सुरेन्द्र कदम के मार्गदर्शन में बाबा बालवीर हनुमान मित्र मंडल की ओर से आयोजित भंडारा एवं भजन संध्या में ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा, सोनिया जोशी, कृष्णपाल ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।


उज्जैन,श्री हनुमान अष्टमी महापर्व पर दौलतगंज स्थित श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज का आकर्षक श्रंगार