सिंहस्थ 28 को देखते हुए उज्जैन स्टेशन को  पुनर्विकास कार्यक्रम से जोड़ा जाए,  उज्जैन,फतेहाबाद ,इंदौर मेमू ट्रेन को चार फेरों में परिवर्तित को लेकर सलाहकार समिति ने जीएम को दिया मांग पत्र

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) क्षेत्रीय पश्चिम रेल प्रबंध परामर्शदात्री समिति मुंबई सदस्य महेंद्र गादिया, विजय अग्रवाल ने पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक मिश्रा के उज्जैन आगमन पर मांग पत्र देते हुए उज्जैन को पुनर्विकास योजना कार्यक्रम से जोड़ने की मांग करते हुए रेल समस्याओं के लिए विस्तार से चर्चा की तथा मांग पत्र सौंपा।

आपने महाप्रबंधक से पुरजोर अनुरोध किया कि आगामी सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए एवं महाकाल लोक में आ रही भीड़ को देखते हुए रेलगाड़ियों की व्यवस्था की जाए। चर्चा में महाप्रबंधक से प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित मेमू ट्रेन 2 फेरे के स्थान पर 4 फेरे के साथ चलाई जाए, उज्जैन इंदौर वाया फतेहाबाद के बीच चल रही दो फेरों की गाड़ी को चार फेरों में परिवर्तित की जाए, उज्जैन/नागदा रतलाम/चित्तौड़ के बीच एक मेमू ट्रेन, इंदौर उदयपुर वीर भूमि एक्सप्रेस को पुराने समय चक्र पर चलाने की मांग, 06515 कोटा नागदा के बीच चल रही मेमू ट्रेन का रतलाम तक विस्तार किया जाए, इंदौर से अमृतसर के लिए एक नई ट्रेन वाया फतेहाबाद उज्जैन होकर जलाई जाए, ट्रेन नंबर 19814/15, 19808/09 हिसार कोटा एक्सप्रेस को उज्जैन तक विस्तारित किया जावे। 19711/12 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस में सामान्य डिब्बे बढ़ाया जाए, भोपाल सूरत वाया उज्जैन एवं इंदौर- उज्जैन- जयपुर के लिए वंदे मातरम ट्रेन चलाई जाना चाहिए। आपने मांग पत्र के माध्यम से कहा कि उज्जैन में क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान की स्वीकृति को 3 वर्ष हो गए है किंतु कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए, उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 7 एवं 8 को नागदा की तरफ मेन लाइन से लिंक किया जाए। उज्जैन स्टेशन के माधव नगर एवं मालगोदाम साइड पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक्सेलेटर स्वचलित सीढ़ियां स्थापित की जाए, उज्जैन में मेमू कार का सेट एवं रखरखाव डिपो स्थापित किया जाए, उज्जैन में वाशिंग पीट का निर्माण भी किया जाए, उज्जैन स्थित प्राचीन गधा पुलिया पर नया अंडर 20 निर्माण किया जाए। उज्जैन उत्तर के विधायक पूर्व मंत्री पारस जैन ने भी जीएम को संबोधित पत्र देकर मांग की है कि गदा पुलिया को अंडरब्रिज का निर्माण किया जाए, यह शहर के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर रतलाम मंडल महाप्रबंधक सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य नंदकिशोर बैरागी, तुलसीदास राघवानी, उदयन पारीक, प्रकाश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

फ़ाइल् चित्र-