भारत जोड़ो यात्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में शहर कांग्रेस एवं सोसायटी फार प्रेस क्लब उज्जैन आमने-सामने,शहर कांग्रेस ने 98 रन बना कर विजय पताका फहराया 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) क्षीरसागर मैदान पर कांग्रेस नेता विवेक यादव द्वारा कराए जा रहे भारत जोड़ो यात्रा निःशुल्क क्रिकेट टूर्नामेंट में कई तरह के रंग निखर रहे हैं। प्रतियोगिता के पांचवे दिन प्रतियोगिता अपने नाम भारत जोड़ो अनुसार सर्व धर्म धर्म गुरुओं के आगमन से परिपूर्ण रही।

धर्म गुरु सच खंड आश्रम के संतोष गुरु, सुलभ शांतु गुरु जी,गुरुद्वारा के श्री ज्ञानि सिंह, राम बाबू,फादर जॉन्स, फादर जार्ज,शहर काजी खलिकुरहमान पधारे सभी धर्म गुरुओं ने इस आयोजन पर विवेक यादव की सराहना की व निःशुल्क रूप से कराए जा रहे पहले क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर भी अपनी बात रखी। खेल मैदान पर कांग्रेस पार्टी एवं उज्जैन पत्रकार संघ का मैत्री मैच भी आयोजित हुआ जिसमें अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण पवार, मनोहर बैरागी, विधायक रामलाल मालवीय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, जिला अध्यक्ष कमल, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र मंडोरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओपी लोट, मनीष शर्मा, समाजसेवी रवि धींग, प्रतीक रुनवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि यह अनूठा आयोजन है जिसमें युवाओं को भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ने का प्रयास भी किया गया है। साथ ही देश की मुख्य समस्याओं को पुरस्कार के माध्यम से उठाया गया है। इसके लिए विवेक यादव साधुवाद के पात्र हैं। विवेक यादव इतनी बड़ी इनाम राशि का टूर्नामेंट करा रहे हैं और वह भी बिना किसी एंट्री फीस के उनकी ओर से मैदान पर खिलाड़ियों के लिए भी सौगात दी गई है यह उनके युवाओं के प्रति स्नेह को दर्शाता है।

मुकाबलों में पहला मैच वार्ड 32 और 02 में हुआ जिसमें वार्ड 32 ने 59 रन एवं वार्ड 2 ने 60 रन बनाये जिसमे वार्ड 2, 8 विकेट से जीती। दूसरा मैच शहर कांग्रेस एवं सोसायटी फार प्रेस क्लब उज्जैन  में हुआ जिसमें शहर कांग्रेस ने 98 रन प्रेस क्लब ने 61 रन बनाए इस मैच में कांग्रेस जीती। तीसरा मैच वार्ड 4 और 20 में हुआ वार्ड नंबर 4 ने 57 एवं वार्ड क्रमांक 20 ने 66 रन बनाए जिसमें 20 नंबर वार्ड ने 9 रन से जीत हासिल की। चौथा मैच वार्ड 14 और 16 में हुआ जिसमें 14 नंबर वार्ड में 59 रन एवं 16 नंबर वार्ड में 60 रन बनाकर 16 नंबर वार्ड में जीत हासिल की। पांचवा मैच वार्ड 11 और 15 में हुआ 11 नंबर वार्ड में 125 एवं 15 नंबर वार्ड में 29 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वार्ड नंबर 11 में जीत हासिल की। जानकारी कांग्रेस नेता राजेश बाथली ने दी।