आत्मशांति के लिए 42 शहीदों व उनकी बटालियन के नाम लेकर किया तर्पण

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शिवरात्रि महापर्व के दौरान धार्मिक नगरी उज्जैन में शक्तिपीठ हरसिद्ध मंदिर के पीछे शिप्रा के तट पर स्थित प्राचीन श्री रामेश्वर महादेव, विराट हनुमान मंदिर में देश की रक्षा में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए 42 जवानों की आत्मशांति के लिए देशभर के श्रद्धालुओं ने तर्पण किया। अनुष्ठान में बकायदा एक-एक जवान का नाम व उनकी बटालियन का नाम लेकर यह पूजन किया गया।  ज्योतिषाचार्य पं. विशाल लक्ष्मीकांत शुक्ल के आचार्यत्व में हुए इस अनुष्ठान में मप्र सहित राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से आए 200 लोग शामिल हुए। पहले श्रद्धालुओं ने देश के शहीद जवान जयमालसिंह 76 बटालियन,भागीरथसिंह 45 बटालियन, नितिनसिंह राठौर 3 बटालियन, संजयकुमारसिंह 176 बटालियन, श्याम बाबू 115 बटालियन, अमितकुमार 92 बटालियन, विजय सोरंग 82 बटालियन, रमेश यादव 61 बटालियन, बबला शंत्रा 35 बटालियन, प्रदीपकुमार 21 बटालियन, महेशकुमार 118 बटालियन सहित सभी 42 जवानों व उनकी बटालियन के नाम का संकल्प लेकर उनकी आत्मशांति हेतु हवन व तर्पण कर परिवारजनों को संकट की इस घड़ी से निपटने में ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इसके पश्चात जवानों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। शहीदों के सम्मान में उमड़े श्रद्धालुओं ने यहां सामूहिक रूप से पितृ शांति अनुष्ठान भी किया। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चले देश भक्ति से ओतप्रोत इस अनुष्ठान के साथ ही लोगों ने शिवरात्रि का पर्व भी मनाते हुए श्री रामेश्वर महादेव का पूजन आरती की।