कलेक्टर ने सपत्निक मतदान किया, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मॉकपोल की प्रक्रिया एवं विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

उज्जैन 06 जुलाई।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नगरीय निकायों के आम निर्वाचन का प्रथम चरण का मतदान उज्जैन नगर पालिक निगम एवं नगर पालिका परिषद बड़नगर में बुधवार 6 जुलाई को हुआ। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रात: कोठी स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर सपत्निक मतदान किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान के पूर्व होने वाले मॉकपोल की प्रक्रिया जा जायजा लिया और उज्जैन नगर पालिक निगम के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर चल रही प्रक्रियाओं का जायजा लिया और निर्वाचन में लगे अधिकारी-कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कहीं-कहीं मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें भी दिखाई दी। मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से चल रहा था। शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण मतदान समाचार लिखे जाने तक जारी है।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने सर्वप्रथम कोठी स्थित मतदान केन्द्र, देवासगेट स्थित शासकीय कालिदास कन्या स्नातकोत्तर के मतदान केन्द्र क्रमांक-249 से 253, पीपली नाका झोन स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-17 से 19, पीपली नाका स्थित सरस्वती स्कूल केशवधाम के मतदान केन्द्र क्रमांक-10 से 15, भैरवगढ़ क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-5, मतदान केन्द्र क्रमांक-1 से 3, बिलोटीपुरा स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-136, 137, 144, नागौरी मोहल्ला स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-272, शासकीय महाराजवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-291 से 293, सरस्वती शिशु मन्दिर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-295 से 304, सरस्वती शिशु मन्दिर ऋषि नगर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-501 से 505, अलखनंदा नगर स्थित अग्रसेन धर्मशाला के मतदान केन्द्र क्रमांक-543, 535, 534 और मतदान केन्द्र क्रमांक-522 आदि के मतदान केन्द्रों पर चल रही मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
दोपहर 1 बजे तक उज्जैन नगर निगम में 39.46 तथा बड़नगर में 56.73 प्रतिशत मतदान हुआ था
नगर पालिक निगम उज्जैन एवं नगर पालिका परिषद बड़नगर में बुधवार 6 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक निरन्तर जारी थी। प्रात: 9 बजे तक उज्जैन नगर पालिक निगम में 10.73 प्रतिशत और बड़नगर में 18 प्रतिशत, इसी तरह 11 बजे तक उज्जैन नगर पालिक निगम में 26 प्रतिशत और बड़नगर में 38.72 प्रतिशत तथा दोपहर एक बजे तक उज्जैन नगर पालिक निगम में 39.6 प्रतिशत और बड़नगर में 56.73 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शहर में कई जगह आदर्श मतदान केन्द्र भी सुसज्जित बनाये गये थे।
द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को सम्पन्न होगा
नगरीय निकाय के आम निर्वाचन का द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद महिदपुर, खाचरौद, नागदा, नगर परिषद तराना, माकड़ोन एवं उन्हेल में मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण में होने वाले नगरीय निकायों में नगर पालिका परिषद महिदपुर में 18, खाचरौद में 21, नागदा में 36, नगर परिषद तराना, माकड़ोन, उन्हेल में 15-15 वार्डों में पार्षद पदों के लिये मतदान होगा।