डॉ.चिंतामणि मालवीय के समर्थन में एक जुट हुऐ प्रदेश के वरिष्ठ नेता

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़…राजेश सिंह भदौरिया बंटी)बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को कालिदास अकादमी के मुक्ताकाश मंच पर बीजेपी के दिग्गजों ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम के सूत्रधार सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय थे। वरिष्ठों का उद्बोधन पूर्ण रूप से डॉ चिंतामणि मालवीय को अगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी होने का संकेत दे रहा था।

कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कांग्रेस की प्रदेश में लगभग 2 माह पुरानी सरकार की खुलकर बखिया उघेड़ी गई। कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख वक्ता और मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन मंचासीन थी वहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कार्यकर्ताओं को चुनाव के टिप्स तो दिए ही साथ ही कांग्रेस की रीती नीतियों पर जमकर प्रहार किया। मंच पर बीजेपी के विधायकों के साथ बीजेपी के प्रदेश और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि यदि देश में आने वाले समय में आर्थिक और सामाजिक मजबूती लाना है तो नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना होगा और मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आज से ही जी जान से जुटना होगा अब और मजबूती से काम करने का वक्त आ गया है।इधर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद डॉ.चिंतामणि मालवीय ने कहा कि उन्होंने उज्जैन को जो उपलब्धियां दी है वह सब कार्यकर्ताओं की मेहनत और ऊर्जा का परिणाम है मोदी जी ने कभी भी सौगाते देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वे आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे पर बशर्ते कार्यकर्ताओं को पूरे उत्साह से आने वाले चुनाव में अपना योगदान देना होगा।सांसद मालवीय के उध्बोधन पर कार्यकर्ताओं में जम कर उत्साह देखने को मिला व उनके पक्ष में नारेबाजी भी हुई सम्मेलन में राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया, विधायक पारस जैन, डॉ.मोहन यादव, बहादुर सिंह चौहान, पूर्व विधायक अनिल फिरोजिया, निगम महापौर मीना जोनवाल,निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत,संगठन मंत्री माखन सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपना संबोधन दिया।