वैश्य महासम्मेलन में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सामाजिक कार्यों में अग्रणी मप्र प्रमुख संगठन वैश्य महासम्मेलन अब तक प्रदेश की 23000 ग्राम पंचायतों में से 21500 तक पहुंच गया है। और 31 मार्च तक सभी पंचायतों तक इसके पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है ताकि प्रदेश के हर संभाग, जिला, नगर व ग्राम पंचायतों में भी संगठन के माध्यम से सेवा के प्रकल्प शुरू किए जा सके।

यह जानकारी जबलपुर के कचनार क्ल्ब में आयोजित वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उज्जैन संभाग के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए दी। अग्रवाल ने बताया बैठक के मुख्य अतिथि मप्र के पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता थे। अध्यक्षता राजू पोद्दार ने की। दीप्र प्रज्वलन के साथ बैठक के प्रारंभ में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि वैश्य समाज शहीद परिवारों की हर संभव मदद के लिए तैयार है।  बैठक में प्रदेश के महामंत्री, सभी संभाग अध्यक्ष सहित 40 जिलों से आए अध्यक्ष एवं पदाधिकारी शामिल हुए तथा सभी जिला स्तर पर किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की प्रस्तुत की तथा विगत कार्यकारिणी में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करते हुए आगामी 3 माह की कार्य योजना भी तैयार की गई जिसमें विशेष रूप से 1 मार्च से 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाने, सम्मेलन आयोजित करने, संगठनात्मक स्तर पर समाज को संगठित करने हेतु विभिन्न स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्णय लिए गए। बैठक में प्रमुख रूप से उज्जैन से प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण शाह, प्रदेश महामंत्री कुलदीप धारिया, सत्यनारायण लाठी, संभाग प्रभारी संतोष चौपड़ा नीमच, जिला अध्यक्ष मजावदिया रतलाम एवं उज्जैन जिला अध्यक्ष अंबालाल महेश्वरी आदि शामिल हुए।