कूटरचित दस्तावेजों से भरा नामांकन फार्म,भारत हाउसिंग सोसायटी मर्यादित के चुनाव अधिकारी के साथ कलेक्टर को शिकायत

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भारत हाउसिंग सोसायटी मर्यादित उज्जैन के चुनाव में वेशाली पति अरूण बरार एवं मंदीप कौर पति हरविंदरसिंह ओबेराय पर झूठा, फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर नामांकन दाखिल करने का आरोप लगाया है। सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत एक व्यक्ति को एक प्लाट रहना चाहिये लेकिन वैशाली के 5 प्लाट हैं वहीं एक अन्य राजेन्द्र व्यास के 2 प्लाट पाये गये। मामले में निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर दोनों के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है।

खंदार मोहल्ला निवासी विनोद यादव तथा काजीपुरा निवासी ब्रजेश पाल ने कलेक्टर तथा निर्वाचन अधिकारी से मामले की शिकायत करते हुए बताया कि इंदौर रोड़ स्थित प्रगति नगर निवासी वैशाली पति अरूण बरार एवं मंदीप कोर पति हरविंदरसिंह ओबेराय ने असत्य, फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए नामांकन फार्म भरे हैं। नामांकन फार्म में वैशाली पति अरूण बरार ने स्वयं का नाम वैशाली पति अरूण बंसल बताया है, वहीं मंदीप कोर पति हरविंदरसिंह ओबेराय द्वारा स्वयं का नाम मंदीप कोर पति हरविंदरसिंह सिसौदिया बताया है। जिसकी पुष्टि रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी से भी होती है। वैशाली व मंदीप सोसायटी में अवैध रूप से लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से एवं पद प्राप्त करने की मंशा से निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले रही हैं। यह कृत्य भादवि की धारा 420, 467, 468, 471 के अंतर्गत आपराधिक कृत्य है एवं इस हेतु उनके विरूध्द उचित कार्यवाही की जाना आवश्यक है। विनोद यादव तथा ब्रजेश पाल ने कहा कि कार्रवाई नहीं होती तो संबंधित थाने के साथ ही एसपी, आईजी को शिकायत की जाएगी तथा मामले को न्यायालय में ले जाया जाएगा।