31 फीट उंची भगवान झूलेलाल की प्रतिमा का हुआ अनावरण

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्यप्रदेश की सबसे भव्य भगवान श्री वरुण देवता की मूर्ति का अनावरण 2 मई को हेमु कालानी उद्यान संतराम सिंधी कॉलोनी में में हुआ। भगवान झूलेलाल की प्रतिमा का पूजन किया गया साथ ही भंडारा महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

दीपक बेलानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल की प्रतिमा स्थापना के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आयोजन समाजसेवी महेश शीतलानी के नेतृत्व में किया गया। प्रदेश की सबसे भव्य एवं आकर्षक भगवान झूलेलाल की 31 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना के तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुंबई की सुप्रसिद्ध रॉकस्टार पिंकी महदासानी कि मधुर स्वर लहरियों पर सिन्धी समाज झूम उठा। हजारों की संख्या में सिंधी समाजजनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम के दौरान सिंधी व्यंजनो के स्टॉल भी लगाए गए थे जिनका भी सिंधी समाजजनों द्वारा लुत्फ उठाया गया। आकर्षक एवं मनोहारी विद्युत सज्जा एवं साउंड कार्यक्रम में अलग ही छटा बिखेर रहे थे। संचालन भोपाल के प्रसिद्ध एंकर मोहित सेवानी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महेश सितलानी, दीपक बेलानी, किशन भाटिया, डॉ मुकेश जेठवानी, डॉ. संतोष चांदवानी, राजकुमार परसवानी, अरूण रोचवानी, अशोक चावला, धर्मेंद्र लालवानी, दयाल वाधवानी, चेतन गोस्वामी, महेश चांदवानी, मनोहर गोपलानी, मोहन पेसवानी, रतन लाल, अशोक चावला, नरेंद्र सबनानी, जेठानंद जयसिंघानी, वासुदेव खत्री, चेतन केवलानी, दौलत लुल्ला, गोपाल राचवानी, दीपक वाधवानी, पं दीपक शर्मा, सभी मुख्य रुप से मौजुद रहे। मीडिया प्रभारी मनीष चंदवानी ने बताया कि 2 मई को प्रातः भगवान झूलेलाल की प्रतिमा का पूजन पं. दीपक शर्मा एवं पं. जय शर्मा द्वारा कराया गया। तत्पश्चात सिंधी कॉलोनी स्थित समाज की धर्मशाला में भंडारा महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।