संसद में रुपा गांगुली की आखो में आसू , बोलीं “बंगाल में राजनैतिक हत्याएं हो रही है, राष्ट्रपति शासन लगे”

नई दिल्ली।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) संसद में आज का दिन काफी हंगामे भरा रहा, बीरभूम हिंसा को लेकर बीजेपी  समेत अधिकतर दलों ने लोकसभा और राज्यसभा में टीएमसी  से जवाब मांगा। बंगाल से बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने भी राज्यसभा में टीएमसी पर जमकर हमला बोला। इस बीच हत्याओं का जिक्र करते हुए रूपा अचानक ही फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने कहा, “हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं। वहां बड़े पैमाने पर हत्याएं हो रही हैं। लोग अपने घरों को छोड़कर भागने के लिए मजबूर हैं। बंगाल अब रहने लायक नहीं रह गया है।”

राज्यसभा दिखे रुपा के आंसू

रुपा गांगुली ने बंगाल हिंसा के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल के बारे में जो कहना चाह रही हैं, उसकी चर्चा करने से सिर शर्म से झुक जाता है। उन्होंने कहा कि बीरभूम जिले में दो बच्चों सहित आठ लोगों को जलाकर मार दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस पर किसी को भरोसा नहीं रह गया है। बंगाल में सात दिन के अंदर 26 राजनीतिक हत्याएं होती है, लोगों को जिंदा आग में जलाकर मार दिया जाता है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चला है कि पहले सभी के हाथ पैर तोड़े गए और फिर कमरे में बंद करके जला दिया गया।’’