उज्जैन से स्व. हुकमचंद कछवाय के परिजनों ने राष्ट्रपति श्री कोविंद से की भेंट

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद एवं प्रथम महिला सविता गोविंद से सांसद स्व. हुकमचंद कछवाय के परिवारजनों सुनील कछवाय, नरेंद्र कछवाय ने सपत्निक और बच्चों के साथ राष्ट्रपति भवन जाकर सौजन्य भेंट की। परिवार द्वारा राष्ट्रपति श्री कोविंद को परिवार सहित बाबा महाकाल की तस्वीर तथा प्रसाद भेंट किया साथ ही उज्जैन पधारने का अनुरोध किया। श्री कोविंद ने मई के अंतिम सप्ताह में उज्जैन आने की बात कहीं। इस दौरान वे महाकाल मंदिर में बाबा के दर्शन करेंगे तथा एक अन्य आयोजन के साथ ही संभव हुआ तो कछवाय निवास पर स्व. हुकमचंद कछवाय की धर्मपत्नी रामकुमारी कछवाय से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछेंगे।

राष्ट्रपति भवन में कछवाय परिवार के साथ भेंट के दौरान प्रथम महिला सविता कोविंद ने रामकुमारी कछवायजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन दरबार हॉल, अशोका हाल, पूर्व राष्ट्रपतियों की स्मृति में रखें उनके किताबें-सामग्रियों का भी अवलोकन के साथ संग्रहालय को दिखाया।, दोपहर भोजन राष्ट्रपति भवन में करने के पश्चात, पिकाक रेस्ट हाउस में विश्राम किया। महामहिम रामनाथ कोविंदजी एवं प्रथम महिला सविता कोविंद ने अपने पुराने रिश्ते कछवाय परिवार के साथ साझा किये एवं महामहिम ने स्व. हुकमचंद कछवायजी के संसदीय कार्यों का उल्लेख किया। कछवाय परिवार ने महामहिम रामनाथ कोविंदजी एवं भारत की प्रथम महिला सविता कोविंदजी के प्रति आभार व्यक्त किया।