मंगलवार से लौटेगी रौनक, खुलेंगे राज्य में स्कूल,बोर्ड की परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन 

भोपाल।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   मध्यप्रदेश में मंगलवार से स्कूलों में रौनक लौटेगी। कल से प्रदेशभर के स्कूल 50 फ़ीसदी क्षमता से फिर खोले जा सकेंगे। इस संबंध में प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, स्कूलों के खुलने के अलावा लगाई गई सारी पाबंदियां ठीक उसी तरह जारी रहेंगी।

आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं कि पहली से बारहवीं तक के स्कूल 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ कल से खोले जा सकेंगे। इसी के साथ छात्रावास और आवासीय विद्यालय भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि 17 तारीख से होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं भी ऑफलाइन ही होंगी।

गौरतलब रहे कि देशभर में कई राज्यों ने स्कूलों का संचालन शुरू कर दिया है, जिसे देखते हुए यहां अभी विशेषज्ञों के परामर्श के बाद आज यह फैसला लिया गया है।