महाराणा प्रताप जी की ४२५वीं पुण्यतिथ पर श्रद्धासुमन अर्पित

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   महाराणा प्रताप जी का जन्म 9 मई 1540 को कुम्भलगढ़ दुर्ग मेवाड में हुआ था। उनकी देशभक्ति तथा युद्ध कौशल के कारण इतिहास में उनका नाम अमर हो गया। 19 जनवरी 1597 को चावंद, राजस्थान में उन्होंने अंतिम सांस ली। ४२५वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चामुण्डा माता चौराहा उज्जैन स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी सर्वश्री अनिलसिंह चंदेल, हरदयालसिंह ठाकुर, दु्रपदसिंह पंवार, सुरेशसिंह कुशवाह, राजेन्द्रसिंह राठौर, अभिषेकसिंह बैस, अर्जुनसिंह सिकरवार, आनन्दसिंह खींची, अनूपसिंह राणा, दर्शन ठाकुर, चन्दरसिंह भाटी, मलखानसिंह दिखीत, भगवानसिंह ठाकुर, इन्द्रमणीसिंह राजपूत, अनिलसिंह रापूत, राजेश दीखित, भारतसिंह राठौर, नितीनसिंह गौतम, आनंदसिंह सिकरवार, सूरजसिंह राजपूत, घनश्यामसिंह इंगोरिया, धैर्यसिंह पंवार, कपिलसिंह सोलंकी, इन्दरसिंह जादौन, भगवानसिंह ठाकुर, राहुल ठाकुर, अजयसिंह, रवीन्द्रसिंह, धमेन्द्रसिंह, शुभम्सिंह, सुरेन्द्रसिंह ने बुधवार शाम 4 बजे पुष्पमाला एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर पुण्य स्मरण किया।