लोकतंत्र सेनानी संघ का एक दिवसीय संभागीय सम्मेलन,सेनानियों का किया सम्मान

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   लोकतंत्र सेनानी संघ जिला उज्जैन के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल संरक्षक सत्यनारायण जटिया पूर्व राज्यसभा सांसद मेघराज जैन ने माधव सेवा न्यास में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि राज्य लोकतंत्र सेनानी संघ के एक दिवसीय संभागीय सम्मेलन में संभागभर से आए लोकतंत्र प्रहरी के जिला संयोजक को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल लोकतंत्र के लिए खतरा है सन 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल देश भुला नहीं है कांग्रेस सरकार ने उस दशक में लगे आपातकाल में बहुत अत्याचार किया मीसा बंदी कानून में बहुत से लोगों को गिरफ्तार किया ,लोकतंत्र की मशाल को लोकतंत्र सेनानी संघ के माध्यम से जलाया जा रहा है ताकि यह मशाल बुझे नहीं,

इस सम्मेलन में सभी जिलों के संयोजक वह पांच सहसंयोजक को आमंत्रित किया गया है मीसाबंदी लोकतंत्र प्रहरी के रूप में मनाई जा रही है सभी मीसा बंदी कानून से पीड़ित परिवारों के सदस्यों को शामिल किया जा रहा है अन्य कोई परिवार भी इस संस्था में प्रहरी बनने की इच्छा रखता हो वह भी इस संस्था मे शामिल हो सकता है तथा इसी कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत महोत्सव भी सभी जिलों में चलाया जा रहा है सभी सेनानियों का सम्मान किया जा रहा है|