जिला स्तरीय बेडमिंटन स्पर्धा प्रारंभ,खेलों के मैदान राष्ट्र भक्ति एवं सद्भावना के मंच-प्रवीण वशिष्ठ

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) विक्रमादित्य बेडमिंटन क्लब द्वारा महानंदा नगर बेडमिंटन हॉल में स्वर्गीय एन.आर. भावे जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर बालक/बालिका बेडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।

स्पर्धा के सुभारंभ समारोह के अतिथि मध्यप्रदेश बेडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एमआईटी के निदेशक प्रवीण वशिष्ठ थे। अध्यक्षता कांट्रेक्टर सुशील जैन गिरिया ने की। सूत्रधार उज्जैन जिला ओलिंपिक एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके थे। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी राजेंद्र निगम का विशिष्ट खेल अभिनंदन अतिथि द्वारा किया गया। खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए प्रवीण वशिष्ठ ने कहा खिलाड़ियों की सकात्मक ऊर्जा से देश का तिरंगा ओलंपिक खेलों में लहरा रहा है। खेल के मैदान राष्ट्र भक्ति और सद्भावना के मंच है। जहां खिलाड़ियों को तराशा जाता है। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए सुशील जैन गिरिया ने कहा खेलों में भातृत्व का भाव, हार जीत का स्वाद होता है, लक्ष्य के प्रति समर्पण का भाव ही खिलाड़ियों को श्रेष्ठता के शिखर पर कायम रखता है। अतिथि स्वागत यंग कोच योगेश बंदेवार, डॉ. हर्ष चौधरी, तेजवीर सिंह, फैकल्टी आर्ट ऑफ लिविंग डॉ. शचि कचोले, ब्रजमोहन शर्मा, सतीश शर्मा, विनोद पटवा, जितेंद्र डागर, फादर जोस, हर्ष मुकाती, विश्वास परमार, आदि पटवा ने किया। इस मौके पर उभरती प्रतिभा शिवांश पाल व अभिभावक का भी सम्मान किया गया।