देशभर की महिला उद्यमियों ने दिखाया अपना हूनर,लाईफ स्टाईल एग्जीबिशन का आयोजन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  घर से काम कर रही महिला उद्यमियों को एक प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से महिलाओं द्वारा लाइफस्टाइल एग्जीबिशन “स्टाईलिस्टा“ का आयोजन किया गया। इस एग्जीबिशन में जयपुर, मुंबई, बड़ोदा, दिल्ली, उदयपुर, आगरा, भोपाल, इंदौर के डिजाइनर्स शामिल हुए।
संयोजक चांदनी सहसनानी के अनुसार एग्जिबिशन में हैदराबाद की फेमस टेंपल ज्वैलरी के साथ साथ जयपुरी हेवी सूट्स, चेन्नई की प्रसिद्ध सिल्क सारी आकर्षण का केन्द्र हैं। इंदौर रोड स्थित होटल मित्तल पैराडाइज में आयोजित दो दिवसीय लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन स्टाईलिस्टा का शुभारंभ उज्जैन अग्रवंशी वुमेंस क्लब की संस्थापिका ऋतू अग्रवाल द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर अग्रवंशी वूमेंस क्लब की महिलाओं व संस्थापिका ऋतू अग्रवाल ने चांदनी सहसनानी को इस प्रकार के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन में देशभर के डिजाइनर अपने हूनर का प्रदर्शन कर रहे हैं, यहां एक ही जगह पर 50 स्टालों पर देशभर की संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। आज 20 अक्टूबर को भी नानाखेड़ा स्थित होटल मित्तल पैराडाइस में सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया जा सकेगा। इस लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में डिज़ाइनर सूट्स, कुर्तीस, वेस्टर्न वियर, साड़ी, शरारे, किड्स वियर, इमीटेशन एंड सेमि प्रेसियस ज्वेलरी, लैदर बैग्स एंड वॉलेट्स, फुटवेयर्स, हेयर असेस्सोरीएस, होम डेकोर, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, तोरण, हैंडीक्राफ्ट्स एवं कस्टोमीसेड गिफ्ट्स के साथ वेडिंग सीजन के लिए महिलाओं द्वारा निर्मित ब्राइडल लहंगे और हैवी ज्वेलरी भी हैं।