वीर हनुमान मंदिर पर 200 का इलाज व 15 लोगों के हुए नि:शुल्क ऑपरेशन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कार्तिकचौक स्थित श्री वीर मंदिर प्रांगण महाकाल सवारी मार्ग पर भारत विकास परिषद विक्रमादित्य, वीर हनुमान भक्त मंडल उज्जैन, अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज एवं अमलतास हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंटर देवास के संयुक्त तत्वावधान आयोजित 36 वें स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 10 डॉक्टरों की टीम ने करीब 200 लोगों का नि:शुल्क इलाज किया। सभी को नि:शुल्क वितरित की गई।

श्री वीर हनुमान मंदिर के पुजारी नीलेश गुरु, युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अर्पित पुजारी एवं अमलतास हॉस्पीटल के डायरेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया शिविर में नेत्र के ऑपरेशन हेतु कुल 40 लोगों का पंजीयन हुआ था। इनमें जांच के बाद 15 लोगों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। वहीं 25 लोगों की हॉस्पीटल में विभिन्न प्रकार की जांच कर आगे के इलाज हेतु नि:शुल्क दवा दी गई। अतिथि होम्योपैथ विशेषज्ञ डॉ. राहुल शर्मा,  महाकाल मंदिर के पंडित महेश पुजारी, भारत विकास परिषद विक्रमादित्य के संरक्षक भगवान शर्मा, वीर हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेंद्र कौशल, गणेश दुबे एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आभास शर्मा आदि ने श्रीराम व हनुमानजी महाराज के चित्र का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. सुनील शर्मा, आशीष सिंह चौहान, डॉ रूपेश खत्री, डॉ राहुल नागर, डॉ पिंकेश डफरिया, दिनेश दिग्गज, डॉ अजय मंडलोई, डॉ जितेंद्र शर्मा, डॉ सीपी पाटीदार, डॉ शरद गोवा, डॉ प्रवीण पंड्या, डॉ विजय पाटील, डॉ विजय पाटीदार, डॉ बीके मालवीय, डॉ. मुस्तफा सिंगापुरवाला, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ. गिरधर सोनी, अजय पांडे (भोला गुरु),  सुनील शर्मा, आनंद श्रीवास्तव, रवि शर्मा, माया शर्मा, श्वेता पाटील, उषा शर्मा, हेमलता चौहान, सरिता पाटीदार, पीयूष पंड्या, भरत आडवाणी, संजीव शर्मा, निलेश ढोबले, महिपालसिंह चौहान, सागर सक्सेना, तरुण शितोले, अंशुल कोठालकर, अभिषेक पाटीदार, लक्ष्मण सिंह, सुनील सोनी, आशीष यादव,  प्रतीक व्यास, मुकेश पाटीदार,  अभिजीत दुबे, अजय जोशी कुण्डवाला, रूपेश मेहता, राजू बैरागी, सुरेश शर्मा, मनोज दुबे अंगूठीवाला, वीरेंद्र त्रिवेदी, संजय शर्मा, सौरभ सर्राफ, पुजारी कृष्णा गुरु आदि का सराहनीय योगदान रहा। आभार रुद्रेश शर्मा ने माना।