इंडियन टॉप मॉडल सेशन-2 में विनर बनी उज्जैन की हीरल गोस्वामी,पहले टॉप 15 में अपनी जगह बनाई

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इंडियन टॉप मॉडल सेशन-2 की प्रतियोगिता में उज्जैन की हीरल गोस्वामी विनर बनी। मध्यप्रदेश के छोटे से शहर उज्जैन की रहने वाली हीरल गोस्वामी ने नेशनल लेवल मांडलिंग सेशन-2 में विजेता बन अपने परिवार एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया।
110 प्रतियोगियों में से हीरल ने पहले टॉप 15 में अपनी जगह बनाई और फिर टॉप 10 में बनने के बाद नामी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए इंडियन टॉप मॉडल सेशन-2 के नेशनल और इंटरनेशनल जज द्वारा विजेता चुनी गई। हीरल ने अपनी इस सफलता के लिए अपनी मेहनत एवं अपने माता-पिता रवीन्द्र गोस्वामी एवं मन्जू गोस्वामी के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन को बड़ा कारण बताया। रवीन्द्र गोस्वामी शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय, उज्जैन में रावत के पद पर कार्यरत है। हीरल राजेन्द्र भारती (पूर्व विधायक-उज्जैन उत्तर) के परिवार की सदस्य भी हैं। उनका सपोर्ट एवं मार्गदर्शन भी समय-समय पर उन्हें मिलता रहा, जिसमें इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब रही। इस अभूतपूर्व सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्रोफेसर्स तथा समस्त कर्मचारियों ने रवीन्द्र गोस्वामी को बधाइयाँ देने हेतु इसे अत्यंत सराहनीय कार्य बताया।