वार्षिकोत्सव में खेले परंपरागत खेल

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नई पहल नई सोच सामाजिक संगठन के तीसरे सालाना वार्षिक उत्सव में परंपरागत खेल रस्साकशी, सतौलिया, रूमाल झपट्टा, घोड़ा बदाम छई पीछे देखे मार खाई, गुल्ली डंडा, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन हुआ। साथ ही आयोजन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश देते हुए बेटी होने पर माता का सम्मान किया गया।
संस्था के शकेब कुरेशी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्त्ता रिटायर प्रिंसिपल नफीस सुल्ताना सिद्दीक़ ने सामजिक एकता और गोलबंदी पर बल देते हुए कहा कि समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है और समाज ने देश को दिशा देने का काम करता रहा है। स्थितियां बदली है, हम बिखर गए हैं, हमें एकजुट होना है। इसी अवसर पर डॉ शाहिद हुसैन सीनियर ओर्थपेडीक सर्जन ने सामाजिक पिछड़ेपन की चर्चा की। सदियों से चली आ रही परंपरा पर आधारित कामो के आधुनिकीकरण किए जाने पर बल दिया। उन्होंने संगठन द्वारा शिक्षा के प्रचार प्रसार को अपनाने का भी आह्वान किया। सुबह 1 बजे परंपरागत खेलों के समापन पर सय्यद आबिद अली मीर, शाहिद हाशमी अदिल, आहसन- अब्दुल खलील खान ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नई पहल की मेंबर सांवेर नगर परिषद की ब.उ.व निगहत सुलताना को बेटी होने के उपलक्ष में इंजीनियर अब्दुल हकीम खान, समीर उल हक एवं लईक सिद्दीकी के द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ गुलरेज बब्बन और निसार खान ने बताया की मुस्लिम समाज समान लिंगानुपात और बेटियों के महत्व के विषय में काफी जागरूक है। इस कार्यक्रम में समाज के प्रमुख लोगों में कमर अली, आजम बैग, जावेद हुसैन, फिरोज खान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की रूप रेखा और बाकि सभी सुविधाओं का इंतेज़ाम असद अली द्वारा उनके फार्म हाउस दताना पर किया गया। संचालन  शकेब कुरैशी, एडवोकेट इज़राइल मंसूरी एवं प्रोफेसर मुहम्मद अतीक़ खान ने किया। कार्यक्रम मे एतद अंसारी, अंजुम इकबाल, माजिद खान, आफताब रब्बनी, आरिफ खान, अकील एलची, अनीस जफर खान, शहिद अंसारी, अतीश रिंकू, रफ़ीक गोरी, मेहबूब खान, इमरान शेख, इं. ज़ाहिद खान, शादाब खान, रज़ाक खान एवं फेज़ अली ज़ाफरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहयोग नासिर बैग, नासिर पठान, माहिर कुरेशी, उमेर अंजुम ओवैस एसम आदि का रहा। अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया।