स्वर्णिम भारत मंच व कायस्थ समाज ने पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की जयंती मनाई,आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने की ली शपथ

उज्जैन- (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) आदर्श ,स्वाभिमान और सादगी की मिसाल पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न ,स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वर्णिम भारत मंच ने माल्यार्पण किया
बुलंदशहर  उत्तर प्रदेश के सांसद भोला सिंह मुख्य रूप से माल्यार्पण करने पधारे उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी के सिद्धांतों व आदर्शों का वर्णन करते हुए कहा कि शास्त्री जी देश के युवाओं के आइकॉन है उनकी सादगी और सहजता  आज भी करोड़ो लोगो के दिलों में बसती है शास्त्री जी का कहना था कि देश के सैनिक व किसान  मजबूत होना चाहिए इनसे ही देश में शान्ति और खुशहाली है। असली पूँजी देश का किसान है। शास्त्री जी जवान और किसान को राष्ट्र की अमूल्य धरोहर मानते थे सैनिक और किसान का सदैव सम्मान करना हमारा मूल कर्तव्य है
स्वर्णिम भारत मंच के अभय नरवरिया ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाते हुए उनके आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली ।
स्वर्णिम भारत मंच के साथ कायस्थ समाज, लोधी समाज, अखिल भारतीय बलाई महासभा ने भी माल्यार्पण किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक  दिनेश श्रीवास्तव ने की व विशेष रूप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नेता सुरेश केरो , मुकेश टटवाल , सत्यनारायण खोईवाल , कायस्थ समाज के अमित श्रीवास्तव उपस्थित थे इसवसर पर रवि भूषण श्रीवास्तव, निखिलेश खरे, भारत सक्सेना, चेतन श्रीवास्तव, आरती खरे, रीता नरवरिया , आशुतोष गौड़, रश्मि सक्सैना, राधेश्याम परमार, देवेंद्र परमार, नरेश श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, मोनू निगम, बबीता श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव ने भी माल्यार्पण किया
 यह जानकारी रेणुका मालवीय ने दी।