प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश में तय समय से पहले आए मानसून के बाद भी प्रदेश भर में सामान्य से 6 फीसदी कम बारिश हुई है. सूबे के 33 जिलों को अभी भी बारिश की दरकार है. भोपाल के साथ ही प्रदेश भर में मौसम की अठखेलियां जारी है. मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है. कभी तेज धूप तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी बदलाव जारी रहेगा. तेज धूप चटकने के साथ ही प्रदेश भर के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की भी संभावना है.मौसम विभाग ने पांच संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों और नीमच मंदसौर इंदौर सतना एवं सागर, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सीहोर, झाबुआ जिलो में येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले 24 घंटों में भारी से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट की संभावना जताई है.

फ़ाइल् फोटो-