पुलिस की सुस्ती के कारण चोर उचक्के सक्रिय,माकड़ोन में भैंस चोरी के बाद यूको बैंक का एटीएम तोडऩे का प्रयास

माकड़ोन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   माकड़ोन थाना क्षेत्र में गत दिवस बदमाशों ने यूको बैंक के एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया। इसके पहले क्षेत्र में भैंस चोरी की वारदात हो चुकी है। पुलिस की सुस्ती के चलते क्षेत्र चोर उठाईगिरों की ऐशगाह बनता जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों द्वारा अपराध नियंत्रण के मामले में उदासीनता बरती जा रही है। नगर के बस स्टैंड क्षेत्र में यूको बैंक के एटीएम को तोडऩे का प्रयास बदमाशों द्वारा किया गया। बदमाशों ने एटीएम में घुसकर पहले कैमरे तोड़कर टामी की सहायता से एटीएम तोडऩे का प्रयास किया जिसमें वह सफल नहीं हो पाए। शाखा मैनेजर अतुल कुमार कौशिक द्वारा थाना माकड़ोन में आवेदन दिया गया है। नगर में तीन दिन पूर्व किसान रतनलाल पाटीदार की भैंस विश्राम गृह के सामने स्थित उनके बाड़े से बदमाश चुरा कर ले गए। इसके अलावा क्षेत्र में दो पहिया, चार पहिया वाहनों की भी चोरियां होती रहती हैं। थाना क्षेत्र संवेदनशील होकर शाजापुर, आगर, कानड़, राघवी, तराना क्षेत्र से जुड़ा है।