राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश की 51 संस्थाएं एवं 101 समाजसेवी सर सैयद अहमद अवार्ड से सम्मानित

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज इंपीरियल होटल में एक गरिमामय में कार्यक्रम मे समाजसेवी अब्दुल अजीज भाई दरगाह वाला की स्मृति में 34 वा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया संस्था सचिव पंकज जयसवाल एवं उपाध्यक्ष समीर उल हक ने विस्तृत जानकारी देते बताया कोविड-19 के मद्देनजर कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया पहले चरण में सामाजिक संस्थाओं एवं दूसरे चरण में समाजसेवियों को सम्मानित किया गया पहले चरण के कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से महाकाल शयन आरती समिति अरीब वेलफेयर सोसाइटी इंदौर. स्वर्णिम भारत मंच . डॉ कलाम सर्व धर्म समिति . जज्बा सोशल फाउंडेशन .सर्व धर्म कौमी एकता कमेटी .नई पहल उज्जैन .मुस्लिम रिलीफ कमेटी. जिला रक्त कोष उज्जैन. जिला कुडो एसोसिएशन. हरी वेलफेयर सोसाइटी देवास. मेरा हुनर मेरी कला वेलफेयर सोसाइटी धार. शमीम वेलफेयर सोसाइटी महू. कैट काम वेलफेयर सोसाइटी सोसाइटी . फलाहे इंसानियत सोसाइटी .फिकरे उज्जैन वेलफेयर सोसायटी. उज्जैन मुशायरा कमेटी . हल्का ऐ फिकरो फन उज्जैन. सर्व धर्म मददगार सोसाइटी. आइडियल ब्लड डोनर ग्रुप सहित 51 सामाजिक संस्थाओं को सर सैयद अहमद अवार्ड से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी एवं महिदपुर नागोरी जमात के अध्यक्ष हाजी निसार अहमद ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा मानवता के उत्थान में जो भी संस्थाएं कार्य कर रही है वह सभी बधाई की पात्र हैं सामाजिक संस्थाओं का सेवा कार्य हमें प्रेरणा देता है विशेष अतिथि जिला ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉक्टर भीलवार. मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल. श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी. उज्जैन उज्जैन वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष निजाम हाशमी .समाजसेवी सैयद आबिद अली मीर ने सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को सम्मानित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी खलीक उर रहमान ने की कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वंदना से मौलाना अय्यूब ने की कार्यक्रम में गीतकार रफीक खान ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांधा कार्यक्रम का संचालन समीर उल हक ने किया ने किया दूसरे चरण में प्रदेश के 101 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया जिसमें सर्व श्री फेज कबीर इंदौर. श्रीमती प्रीति खरे. डॉक्टर अनीस शेख .शिक्षाविद अनामिका महा . श्रीमती शहला शकील अहमद .शमसी जफरुल्लाह खान . डॉक्टर मुजफ्फर नागौरी . लईक सिद्दीकी एलआईसी.अबू बकर मंसूरी. शफीक खान. पत्रकार जय कौशल. पत्रकार धर्मेंद्र राठौर. अनीस मंसूरी .खालिद खान .मोहम्मद अनवर .रिजवान जागीरदार. रेहान शफ़क़. अनुदीप गंगवार .चेतन ठक्कर . सैयद उबेद अली महेंद्र कटियार. शकील गुट्टी . हाजी इस्माइल खान सहित 101 समाजसेवियों को सर सैयद अहमद अवार्ड से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी शेरू भाई राइन विशेष अतिथि शिक्षाविद कमर अली श्री गंगाधर महा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ डॉक्टर शादाब अहमद सिद्दीकी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा मानवता की सेवा में जो प्रतिभाएं कार्य कर रही है. वे समाज सेवा में अनुपम है समाज को जागरूक करती हैं. समारोह में शहर के वरिष्ठ नागरिक डॉ शाहिद नागौरी. पार्षद श्रीमती माया द्विवेदी. शकील गुट्टी .डॉक्टर गुलरेज गोरी . संजय जोगी साबिर हुसैन असलम खान .जुनैद खान . शिक्षाविद सादिक मंसूरी मोहम्मद शाहरुख. रफीक खान. शाहिद सिद्दीकी एडवोकेट. हाजी फहीम सिकंदर. शफीक खान. जमीर अब्बास .सैयद मोहसिन फिरदोस पठान कलीम शेख .समीर खान. अब्दुल रशीद. सामाजिक कार्यकर्ता रईस अहमद .यूनुस अंसारी .अब्दुल मजीद मंसूरी .रिजवान रॉयल आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन हाजी इकबाल हुसैन ने किया आभार संयोजक हाजी मोहम्मद अली भाई रंग वाला ने माना कार्यक्रम के अंत में संस्था के संयुक्त सचिव असलम भाई दरगाह वाला की माता स्वर्गीय हजजानी खैरून बी एवं कोरोना काल में मृत्यु पाए सभी नागरिकों को 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई उपरोक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने दी|