10 जुलाई से शुरू होगा हास्य का नया ठिकाना,कलम कैफे पर मालवा के कवियों को मिलेगा मंच

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  कोरोना जैसी महामारी के बाद आम लोगों में सकारात्मक वातावरण निर्मित हो इस हेतु मालवा एवं देशभर में चर्चित हास्य कवियों ने एक मंच कलम कैफे तैयार किया है जो यूट्यूब, फेसबुक ,इंस्टाग्राम पर दिखाई देगा । सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उज्जैन के प्रख्यात कवि दिनेश दिग्गज ने बताया कि कवियों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन और नए कवियों को एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराने हेतु कलम कैफे की शुरुआत की है जिसके मुख्य सूत्रधार कवि अतुल ज्वाला है। जिसका प्रसारण डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जाएगा। कलम कैफे कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग हेतु स्टूडियो राऊ ,इंदौर में बनाया गया है जिसका प्रसारण 10 जुलाई से शाम 5:00 से कवि अतुल ज्वाला के फेसबुक पेज ,यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कलम कैफे उज्जैन चैप्टर के अभिषेक निगम और लव श्रीवास्तव, हिमांशु बवंडर ने बताया कि अभी तक 36 एपिसोड तैयार किए गए हैं जिसमें 21 नए रचनाकारों को मौका दिया गया है। 1 एपिसोड की अवधि 5 से 7 मिनट होगी ,कवि दिनेश दिग्गज ने बताया कि कलम कैफे का उद्देश्य मालवांचल में ऐसे कई कवि जिन्होंने मंच नहीं मिला और अच्छी प्रतिभाओं को जनमानस तक पहुंचाने के लिए जनता को हास्य कविता के नए स्वरूप से रूबरू कराने का लिए शुरू किया गया।