गायों की मौत को लेकर सामाजिक लोगों में आक्रोश

उज्जैन-(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  नगर निगम द्वारा संचालित कपिला गो शाला में  लगातार कई वर्षों से धांधली हो रही है गायों के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है उस भ्रष्टाचार की चपेट  में निर्दोष बेजुबान गाय माता को  अपने प्राण की बलि देना पड़ रही है  भूख प्यास और दवाई के अभाव में प्रतिदिन सेकड़ो गायो  की मौत होना चिंता का विषय है
 स्वर्णिम भारत मंच ने नगर निगम प्रशासन को कहा है कि कपिला गो शाला का संचालन करने के लिए राष्ट्रसंत कमलमुनि महाराज ने हमें सहमति दी है यदि नगर निगम प्रशासन स्वर्णिम भारत मंच को कपिला गो शाला का संचालन करने के लिए विधिवत अनुमति देता है तो स्वर्णिम भारत मंच उज्जैन के सामाजिक लोगों के सहयोग से कपिला गो शाला का संचालन करने के लिए तैयार है इसके लिए स्वर्णिम भारत मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित में अपील भी की गई है कि जो लोग गाय माता के प्राण बचाने के लिए तत्पर हैं वह आगे आएं | हम सब समिति बनाकर गायों की देखरेख व सेवा करे  अब चूँकि  नगर निगम को गायों की चिंता है  तो वह स्वर्णिम भारत मंच को कपिला गो शाला के मय  बजट में  संचालन करने के लिए दे सकता है इस पर अभी निर्णय होना बाकी है परंतु पहली बार कपिला गोशाला की दयनीय हालत देखकर सामाजिक संगठन स्वर्णिम भारत मंच ने आगे रहकर अपनी ओर से संचालन की इच्छा जताई है | स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक  दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि  संस्थापक गुरु राष्ट्रसंत कमल मुनि जी महाराज की प्रेरणा से स्वर्णिम भारत मंच ने कपिला गौशाला के संचालन के लिए पहल की है यदि नगर निगम सहजता  से कपिला गौशाला का संचालन स्वर्णिम भारत मंच को करने देती है तो हम गायों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे गायों की सेवा सभी गौ भक्तों के सहयोग से धार्मिक रीति-रिवाजों हिंदू संस्कृतियों की मान्यताओं के अनुसार की जाना चाहिए इसलिए सामाजिक लोगों के सहयोग की अपेक्षा है