आठ बदमाश चड़े पुलिस के हत्ते

उज्जैन। मंदिरों में हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया कि आठ आरोपियों को हिरासत में लिया है जिसमे दो नाबालिग है , आरोपियों से भगवान् शिव और हनुमान की प्रतिमा जप्ती में ली है वही मंदिर की अन्य सामग्री भी जप्ती में ली गई है। उज्जैन के शातिर और कम उम्र के बदमाशो ने अपने शोक पुरे करने के लिए भगवान् को भी चोरी किया और उन्हें बेचने का प्रयास भी , लेकिन अब भगवान् को उज्जैन पुलिस ने पंचनामा बनाकर सिल कर जप्ती में ले लिया है।
उज्जैन में कई दिनों लगातार चोरी की वारदात हो रही थी , लगातार मंदिरों में और घरो में हो रही चोरी की घटनाओ ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था , उज्जैन पुलिस को मंदिरों में चोरी करने वाले बदमाशो की तलाश थी और पुलिस उन्हें पकड़ने में कामयाब भी हो गई , नीलगंगा थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह को हिरासत में लिया है जिनकी उम्र महज 15 से 20 वर्ष है , सभी बदमाश नयी उम्र के है और अपने शोक पुरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे , नीलगंगा थाना पुलिस ने 8 युवको को हिरासत में लिया जिसमे दो नाबालिग है , बदमाशो ने एक दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया , बदमाशो के पास से पुलिस ने विदेशी करंसी सहित मंदिर से चोरी गई दान पेटी और अन्य सामग्री जप्त की है , साथ ही पुलिस ने चोरो से हनुमान जी भगवन शिव की मूर्ति भी बरामद की है जिसे पुलिस ने पंचनामा बना कर सिल कर जप्ती में ले लिया है।