प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं महिलाओं पर अत्याचार,युवा कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महिला पर अत्याचार के मामले में मध्यप्रदेश पहले से ही पहले पायदान पर है, सरकार द्वारा इन्हें रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है ऐसी घटनाएं आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं, महिलाओं के सम्मान में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को दिया गया
आप को बतादे कि मध्यप्रदेश के जिला अनूपपुर के गांव बिजुरी की एक 23 वर्षीय युवती दिनांक 02 मार्च 2021 को सोमनाथ-जबलपुर एक्सपे्रस के एसी-3 में अहमदाबाद से भोपाल की यात्रा कर रही थी, रात्रि 10 बजे जब ट्रेन गोधरा स्टेशन पर पहुँची तब युवती अपनी सीट से बाथरूम की ओर गई, और पुनः अपनी सीट पर वापस नहीं आई। युवती के परिजनों द्वारा जब संपर्क करने की कोशिश की गई तब कोई संपर्क नहीं हो पाया। अगले दिन 03 मार्च को युवती का शव मध्यप्रदेश के जिला खंडवा के तहसील लिंकखेड़ा के गोरिया गांव के ओव्हर ब्रिज बाईपास के समीप मिला, चलती ट्रेन में युवती के स्वयं का गिर जाना संदेह व्यक्त करता हैं। जिला युवा कांग्रेस ने जापान के माध्यम से अनूपपुर के ग्राम बिजुरी की युवती की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की साथ ही
विगत दिनों उज्जैन में दो मासूम बच्चियों के साथ हुई घटना के आरोपीयो को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की तथा बेब सीरीज के नाम पर की जा रही पॉर्नोग्राफी पूर्णतः बंद करने की मांग की
उक्त जानकारी देते हुए अर्पित यादव ने बताया कि इस अवसर पर मुख्तार हुसैन खालवाला, रवि यादव, राहुल गहलोत, योगेश साद, विधानसभा अध्यक्ष दीपेश जैन, अर्पित दुबे, साकिर खान, अंकित विशु यादव, हिमांशु शुक्ल, कृष्णपाल सिंह, गगन ललावत, परमानंद मालवीय, सोहेल अहमद कुरैशी, कृष्णा कोशिक, शैलेन्द्र सिंह डोडिया, राजेश पीलिया, नवीन बलदिया, आसिफ कुरैशी, सोहेल जैदी, नीलेश मैहरा, चिराग उपाध्याय, जुबेर मेव, फिरदौस पठान, नदीम शाह, बंटी शाह, नवीन सरवटे, अखिलेश पाटीदार, मयंक गोयल, जितेंद्र डांगरी, अश्विन परमार, कुलदीप घावरी, विक्की भदौरिया, संजय शर्मा, लक्की साँखला, संजय श्रीवास, राजेश जाट, नरेंद्र वर्मा, आदि उपस्थित थे