राजपुताना संस्कृति पर आधारित फ़िल्म “हमारा स्वाभिमान अमर रहे” 12 मार्च को देशभर में होगी रिलिज

उज्जैन ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) वर्तमान समय मे वेब सीरीज पारिवारिक माहौल बिगाड़ रही है यह बात सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकारवार्ता में फिल्म से जुड़े कलाकारों व डायरेक्टर ने कही ।
फिल्म के कलाकारों ने बताया कि “हमारा स्वाभिमान अमर रहे” एक पारिवारिक फिल्म है फिल्म 2.30 घंटे की है, फ़िल्म पूरी तरह से बॉलीवुड मसाला मूवी है । राजपुताना संस्कृति पर आधारित बनी फ़िल्म नारी शक्ति पर भी प्रकाश डालती है । फ़िल्म के डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग मध्यप्रदेश,राजस्थान,गुजरात और महाराष्ट्र में की गयी है । फ़िल्म में इंदौर व बेंगलोर के कलाकार भी है । फ़िल्म समाज को एक आईना दिखाने के साथ कई संदेश भी देती है । फिल्म की यूनिट ने बताया कि फ़िल्म भारत मे 500 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज होगी । फ़िल्म का प्रसारण उज्जैन इंदौर पीवीआर पर भी होगा । फ़िल्म के निर्देशक-दिनेश राजपुरोहित, निर्माता/लेखक-खुशबु सिंह शक्तावत, कलाकार-आदिराज कुमावत,खुशी सोनी है ।