बसंत पंचमी के अवसर पर प्रेस क्लब ओर सिटी प्रेस क्लब में हुआ आयोजन- माँ विणावादिनी को किया नमन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) तरणताल स्थित प्रेस क्लब में बसंत पंचमी के अवसर पर माता सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र शुक्ला एवं नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
कलेक्टर आशीष सिंह ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि मीडिया से हमें काफी कुछ खबरें शहर विकास के मद्देनजर हासिल होती है और हम उससे आगे की रूपरेखा बनाते हैं। जल्द ही मीडिया से रूबरू होकर महाकाल चौड़ीकरण और विस्तारीकरण के संबंध में चर्चा करूंगा। माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा और इसका लाभ जनता को मिलेगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालु उज्जैन में अधिक दिनों तक रुक सके इसके लिए भी योजना बनाई जा रही है।
एसपी सत्येन्द्र शुक्ला ने कहा कि पुलिस का काम तभी पड़ता है जब परिस्थितियां नकारात्मक होती है जब किसी के यहाँ खुशियों का माहौल होता है तो पुलिस नहीं बुलाई जाती है, लेकिन जब किसी के यहां घटना दुर्घटना हो जाती है तब पुलिस का काम पड़ता है। कुल मिलाकर नकारात्मक मामले में पुलिस पहुंचती है और सकारात्मक कार्य को अंजाम देती है लेकिन यह भी विडम्बना है कि जो पुलिस से रह जाता है उसकी चर्चा काफी होती है लेकिन जो काम पुलिस अच्छा कर देती है वह बताया नहीं जाता।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त भी मौजूद थे, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर में इन दिनों स्वच्छता अभियान का कार्य जोर-शोर से चल रहा है, जिसमें मीडिया की सकारात्मक भूमिका देख कर मन प्रसन्न हो जाता है जो जमीन अतिक्रमण से मुक्त हो रही है उन पर जनहित की योजना बनाई जाएगी।
कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के संपादक कपिल भटनागर भी उपस्थित थे। सांध्य दैनिक अक्षर विश्व के संपादक सुनील जैन ने भी अपना प्रभावी उद्बोधन दिया।
संचालन स्वामी मुस्कुराके शैलेंद्र व्यास ने किया। आभार रामचंद्र गिरी ने माना। नए प्रेस क्लब सदस्यों को भी इस अवसर पर आईडी कार्ड प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अध्य्क्ष विशाल हाड़ा, सचिव उदय सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष पुष्करण दुबे, विक्रम जाट, कोषाध्यक्ष प्रदीप मालवीय, धर्मेंद्र भाटी, मनोज तिलक, शादाब अंसारी, जितेन्द्रसिंह ठाकुर, हर्ष जयसवाल, संदीप गोस्वामी, राहुल यादव, शुभम जयसवाल, भूपेंद्र भूतड़ा, सुमेर सिंह, प्रमोद व्यास, विश्व विनायक सिंह सेंगर, हितेंद्र सेंगर, संजय शुक्ल, अभय, सुश्री हिना तिवारी, रेखा गोस्वामी, कमलेश जाटवा, इंद्रेश सूर्यवंशी, राजेंद्र शर्मा, एसएन शर्मा, उमेश शर्मा, रमेश चंद शर्मा, राजेश करे, खलील मंसूरी, सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, बलदेव राज, राजेंद्र राठौर, घनश्याम शर्मा, सुखराम सिंह तोमर, कैलाश शर्मा, कैलाश सिसोदिया, संजय बमने, राजेश जोशी, राजेश सिंह, बंटी भदोरिया, रूपेश तिवारी, भूपेंद्र दलाल, द्वारकाधीश चौधरी, शैलेंद्र बुंदेला, दारा खान, विजय व्यास, सचिन सिन्हा, मोहन मेवाड़ा, मनोज भटनागर, रवि सेन, निलेश नागर, विष्णु पंड्या, राजीव सिंह भदोरिया, खलीफा ओपी पाल, शिवेन्द्र तिवारी, रशीद खान, द्वारकाधीश चौधरी, प्रेम डोडिया, हेमंत भोपाळे, प्रणव नागर, कैलाश सिसोदिया, एल.एन. यादव, दीपक भारती, अमित कसेरा, जितेश सिंह ठाकुर, प्रकाश प्रजापत, गोविंद प्रजापत, विनोद कनौजिया सहित बड़ी संख्या पत्रकार उपस्थित थे।

वही सिटी प्रेस क्लब उज्जैन के फ्रीगंज स्थित कार्यालय पर  बसंत पंचमी के पावन शुभ अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गई जहां पर श्री सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर मां ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की गई ,  श्री सिटी प्रेस क्लब के उपस्थित पत्रकारों ने  पुष्प अर्पित कर  वंदन किया ,मां ज्ञान की देवी सरस्वती के चरणों में पत्रकार अर्पण शर्मा ने वंदना गाकर आराधना की और पूजा अर्चना की मां ज्ञान की देवी मां सरस्वती से कामना की कि वह सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और सब ज्ञान भक्ति के मार्ग पर चलकर सत्कर्म और सदाचार के मार्ग को अपनाकर राष्ट्र देश वासियों के हित में सद्गुण और सदाचार के साथ काम करते रहें इस दौरान  श्री सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शेलेन्द्र कुल्मी, राजेश कुल्मी,सचिन कासलीवाल,महेंद्र सिंह बैस,शेलेश व्यास,संजय माथुर,मनोज उपध्याय,राज कुमार अग्रवाल,धर्मेन्द्र राठोड़,जीतेन्द्र राठोड़,दिनेश सोलंकी,अमित नागर,आशीष जैन, मोहित राजे पंकज खंडेलवाल सुनील बामनिया,आशिफ मंसूरी सहित पत्रकार साथी मौजूद रहे।